उत्तर प्रदेश के इन इलाकों में अगले तीन घंटों में धूल भरी आंधी-तूफान का अलर्ट, बारिश की संभावना

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: June 18, 2018 08:05 AM2018-06-18T08:05:15+5:302018-06-18T08:17:09+5:30

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में अगले तीन घंटो में धूल भरी आंधी, तूफान और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर कहा है कि उत्‍तर प्रदेश के कुछ इलाकों में आंधी-तूफान, धूल भरी आंधी के साथ बारिश भी हो सकती है।

Uttar Pradesh: dust storm in the next three hours - storm warning, possibility of rain | उत्तर प्रदेश के इन इलाकों में अगले तीन घंटों में धूल भरी आंधी-तूफान का अलर्ट, बारिश की संभावना

उत्तर प्रदेश के इन इलाकों में अगले तीन घंटों में धूल भरी आंधी-तूफान का अलर्ट, बारिश की संभावना

लखनऊ, 18 जून। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में अगले तीन घंटो में धूल भरी आंधी, तूफान और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर कहा है कि उत्‍तर प्रदेश के कुछ इलाकों में आंधी-तूफान, धूल भरी आंधी के साथ बारिश भी हो सकती है। लखनऊ स्थित भारतीय मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर बताया कि, सुल्‍तानपुर, जौनपुर, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, फतेहपुर, कौशांबी, कानपुर नगर सहित आसपास के इलाकों में आंधी-तूफान आ सकता है।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में आए आंधी-तूफान से 10 लोगों की मौत, 28 घायल

इससे पहले बीते शनिवार को भी मौसम विभाग ने सीतापुर, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बहराइच और इनके आसपास के इलाकों में आंधी तूफान और तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को यूपी के कुछ हिस्‍सों में तेज हवाएं और धूल भरी आंधी की भी संभावनाएं बन रही हैं। 

यह भी पढ़ें: केरल: भारी बारिश-भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 53, कई लापता

मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक इन इलाकों में बारिश भी हो सकती है। इससे यूपी के कुछ हिस्‍से में लोगों को गर्मी से निजात मिलने के आसार हैं। इससे पहले उत्तर प्रदेश में बुधवार को मौसम के बदले मिजाज के चलते कई इलाकों में धूल भरी आंधी चली।

यह भी पढ़ें: पांचवे दिन भी नहीं सुधरे दिल्ली के हालात, ‘खतरनाक’ स्तर पर बरकरार प्रदूषण

कुछ इलाकों में आंधी का असर इतना खतरनाक था कि लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। इस आंधी तूफान के चलते उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में करीब 10 लोगों की मौत जबकि 28 लोग घायल हो गए थे। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें

Web Title: Uttar Pradesh: dust storm in the next three hours - storm warning, possibility of rain

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे