कोविड-19ः यूपी में 54,788 एक्टिव केस, 1,72,140 मरीज ठीक, कोरोना से 63 और लोगों की मौत, सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल अभी बंद

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 31, 2020 04:23 PM2020-08-31T16:23:03+5:302020-08-31T16:23:03+5:30

प्रदेश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 54,788 है जिसमें से 27,263 लोग होम आइसोलेशन में हैं। अब तक 1 लाख से ज्यादा लोग होम आइसोलेशन में जा चुके हैं। अब तक 1,00,682 लोगों ने होम आइसोलेशन का विकल्प लिया है।

Uttar Pradesh Corona epidemic lockdown 54,788 active cases 1,72,140 patients recover 63 more deaths cinema hall, swimming pool just closed | कोविड-19ः यूपी में 54,788 एक्टिव केस, 1,72,140 मरीज ठीक, कोरोना से 63 और लोगों की मौत, सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल अभी बंद

एक्टिव मामलों की कुल संख्या 54,788 है, पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके लोग 1,72,140 हैं। (photo-ani)

Highlightsअमित मोहन प्रसाद ने लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि कल प्रदेश में 1,36,585 सैंपल्स की जांच की गई है। अब तक प्रदेश में कुल 56,26,897 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है। सीरो सर्विलांस के लिए कल पहले चरण की ट्रेनिंग होगी। कल प्रदेश के 11जिलों में यह काम शुरू होगा। दूसरे चरण की ट्रेनिंग 3 सितंबर को की जाएगी। 4 से 6 सितंबर चयनित समूह से प्रत्येक जनपद में 1080 लोगों का ब्लड सैंपल लिया जाएगा और एंटीबॉडी की जांच की जाएगी।

लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना केस कम नहीं हो रहा है। यूपी अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 54,788 है, पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके लोग 1,72,140 हैं। अब तक संक्रमित लोगों में से 3486 लोगों की मृत्यु हुई है।

अमित मोहन प्रसाद ने लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि कल प्रदेश में 1,36,585 सैंपल्स की जांच की गई है। अब तक प्रदेश में कुल 56,26,897 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है। प्रदेश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 54,788 है जिसमें से 27,263 लोग होम आइसोलेशन में हैं। अब तक 1 लाख से ज्यादा लोग होम आइसोलेशन में जा चुके हैं। अब तक 1,00,682 लोगों ने होम आइसोलेशन का विकल्प लिया है।

सीरो सर्विलांस के लिए कल पहले चरण की ट्रेनिंग होगी। कल प्रदेश के 11जिलों में यह काम शुरू होगा। दूसरे चरण की ट्रेनिंग 3 सितंबर को की जाएगी। 4 से 6 सितंबर चयनित समूह से प्रत्येक जनपद में 1080 लोगों का ब्लड सैंपल लिया जाएगा और एंटीबॉडी की जांच की जाएगी।

यूपी अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि भारत सरकार की अनलॉक की गाइडलाइन्स के क्रम में प्रदेश स्तर की अनलॉक की गाइडलाइन्स भी जारी कर दी गई हैं। कंटेनमेंट जोन के बाहर जो अनुमान्य गतिविधियां है उसमें स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थान और कोचिंग संस्थान अभी भी 30 सितंबर तक बंद रहेंगे।

अवनीश कुमार ने कहा कि सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थियेटर्स और सभागार अभी भी बंद रहेंगे। 21 सितंबर से ओपन ऐयर थियेटर खोलने की अनुमति होगी। सामाजिक / शैक्षणिक / खेल / मनोरंजन / सांस्कृतिक / धार्मिक / राजनीतिक कार्यक्रम के लिए 100 व्यक्तियों की अधिकतम क्षमता के साथ 21 सितंबर से अनुमति दी जाएगी। मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, हाथ धोने की व्यवस्था और थर्मल स्कैनिंग जरूरी होगी।

 उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 63 और मरीजों की मौत हो गई तथा 5061 नए लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 63 और लोगों की मौत के साथ राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3486 हो गई है।

उन्होंने बताया कि इस अवधि में 5061 नए लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में इस वक्त 54758 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। वहीं, अब तक 172140 लोग कोविड-19 संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में रविवार को 136585 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक 5626897 नमूनों की जांच की जा चुकी है जो किसी भी प्रदेश में सर्वाधिक है।

Web Title: Uttar Pradesh Corona epidemic lockdown 54,788 active cases 1,72,140 patients recover 63 more deaths cinema hall, swimming pool just closed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे