उत्तर प्रदेश: योगी सरकार ने कॉलेज, यूनिवर्सिटी में मोबाइल पर लगाया बैन, शिक्षक भी नहीं कर सकेंगे इस्तेमाल

By विनीत कुमार | Published: October 18, 2019 04:33 PM2019-10-18T16:33:23+5:302019-10-18T16:33:23+5:30

उत्तर प्रदेश के सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी में राज्य सरकार ने मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। इसके दायरे में शिक्षक भी होंगे।

Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath Governmanet bans mobile phone in all colleges, universities | उत्तर प्रदेश: योगी सरकार ने कॉलेज, यूनिवर्सिटी में मोबाइल पर लगाया बैन, शिक्षक भी नहीं कर सकेंगे इस्तेमाल

यूपी के सभी कॉलेज-यूनिवर्सिटी में मोबाइल पर बैन (फाइल फोटो)

Highlightsयूपी सरकार ने कॉलेज और यूनिवर्सिटी में मोबाइल के इस्तेमाल पर लगाया रोकसर्कुलर जारी कर कहा गया- पढ़ाई के बेहतर माहौल के लिए लिया गया फैसला

योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश में कॉलेज और यूनिवर्सिटी में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। इस संबंध में एक सर्कुलर भी जारी किया गया है। ऐसे में अब छात्र यूनिवर्सिटी या कॉलेज में मोबाइल फोन लेकर नहीं जा सकेंगे। यह बैन राज्य में सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेज में शिक्षकों पर भी लागू रहेगा।

एक न्यूज एजेंसी के अनुसार डायरेक्टरेट ऑफ हाईअर एजुकेशन की ओर से जारी सर्कुलर के अनुसार, 'छात्रों की पढ़ाई के बेहतर माहौल के लिए राज्य के सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी में इसे लागू किया गया है।'

इसके अनुसार सरकार ने ये गौर किया कि कॉलेज के समय में बड़ी संख्या में छात्र और शिक्षक अपना समय मोबाइल फोन पर बिता रहे हैं। गौरतलब है कि योगी सरकार पहले ही कैबिनेट या अधिकारियों की  मीटिंग के दौरान मोबाइल के इस्तेमाल पर बैन लगा चुकी है।

यह फैसला कुछ मंत्रियों और अधिकारियों के महत्वपूर्ण बैठकों के दौरान व्हाट्सएप मैसेज को पढ़ने में व्यस्त होने की बात सामने आने के बाद लिया गया था।

Web Title: Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath Governmanet bans mobile phone in all colleges, universities

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे