उत्तर प्रदेश में 15 जुलाई से प्लास्टिक-पॉलिथीन बंद, इस्तेमाल किया तो देना होंगे 50,000 रुपये

By कोमल बड़ोदेकर | Published: July 7, 2018 10:34 AM2018-07-07T10:34:03+5:302018-07-07T10:41:49+5:30

योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए उत्तर प्रदेश में प्लासिट बैन करने का फैसला लिया है। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा करते हुए कहा है कि 15 जुलाई से प्लास्टिक, पॉलिथीन बंद हो जाएगी।

uttar pradesh cm yogi adityanath ban plastic polythene fine 50000 rupees | उत्तर प्रदेश में 15 जुलाई से प्लास्टिक-पॉलिथीन बंद, इस्तेमाल किया तो देना होंगे 50,000 रुपये

उत्तर प्रदेश में 15 जुलाई से प्लास्टिक-पॉलिथीन बंद, इस्तेमाल किया तो देना होंगे 50,000 रुपये

लखनऊ, 7 जुलाई। योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए उत्तर प्रदेश में प्लासिट बैन करने का फैसला लिया है। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा करते हुए कहा है कि 15 जुलाई से प्लास्टिक, पॉलिथीन बंद हो जाएगी। एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बताया कि, 15 जुलाई से पूरे प्रदेश के अंदर प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने के लिए एक आदेश जारी किया है। 

वहीं सरकार ने कहा है कि प्लास्टिक बैन होने के बाद अगर कोई इसकी बिक्री करता हुआ या इस्तेमाल करता हुआ पाया गया तो उस पर 50 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा। 15 जुलाई से 50 माइक्रॉन से पतली पॉलिथिन या प्लास्टिक पूर्ण प्रतिबंधित हो जाएगी। 

बता दें कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी की अध्यक्षता में हुई एक बैठक के दौरान पॉलिथिन बैन करने और इस नियम का उल्लंघन करने पर 50 हजार रुपये तक का जुर्मना लगाए जाने का निर्णय लिया गया था।

प्लास्टिक बैन की घोषणा करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा की प्रदेश को स्वस्थ्य और धरती को प्रदूषण से बचाने के लिए हमें प्लास्टिक के इस्तेमाल को रोकना चाहिए। हांलाकि इससे पहले भी यूपी में कई बार प्लास्टिक पर पाबंदी लग चुकी है। 15 जुलाई से उत्तर प्रदेश प्लास्टिक बैन करने वाला देश का 19वां राज्य बन जाएगा।

Web Title: uttar pradesh cm yogi adityanath ban plastic polythene fine 50000 rupees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे