यूपी विधानसभा में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ-देश तोड़ने वालों को तोड़ देंगे

By कोमल बड़ोदेकर | Published: March 6, 2018 03:07 PM2018-03-06T15:07:13+5:302018-03-06T15:38:33+5:30

सीएम योगी ने सदन में विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, पिछली सरकार को कौशल विकास के बारे में पता ही नहीं था।

Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath said the achievement of government in assembly | यूपी विधानसभा में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ-देश तोड़ने वालों को तोड़ देंगे

यूपी विधानसभा में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ-देश तोड़ने वालों को तोड़ देंगे

लखनऊ, 6 फरवरी। उत्तर प्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जमकर अपने विरोधियों पर गरजे। देश और राज्य में उत्पात मचाने वाले गुंडो को सीएम योगी ने दो टूक कहा कि, देश तोड़ने वालों को तोड़ देंगे, भारत अखण्ड था, अखण्ड है और अखण्ड ही रहेगा। उन्होंने सदन में विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि, पिछली सरकारों में संस्थानों की भ्रूण हत्या हुई है। समाज का सबसे बड़ा अंधविश्वास समाजवाद है और पिछली समाजवादी सरकार में पहली बार किसी शख्स की भूख से मौत हुई यह बड़े दुख बात है। कुशीनगर में तीन लोगों की मौत भूख से हुईं थीं।

इसके अलावा उन्होंने अपनी सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि, पिछली सरकारों में लोगों की मौत भूख से होती थी। हमारी सरकार ने तीन लाख से ज्यादा राशनकार्ड दुरुस्त करवाएं हैं। उन्होंने समाजवादियों पर निशाना साधते हुए कहा कि, समाजवाद गरीबों को गुलाम बनाता है। 

शिक्षा की बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में बड़े स्तर पर शिक्षकों की भर्ती की जा रही है। राज्य के प्रतिभावान युवाओं को कोई भी आगे बढ़ने से नहीं रोक सकता।

राज्य की सुरक्षा को लेकर उन्होंने  कहा, हमारे शासन में अब तक एक भी फर्जी एंकाउंटर नहीं हुआ। यूपी की 22 करोड़ जनता को  सुरक्षा देना हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता है। प्रदेश में एटीएस और एसटीएफ बेहतर काम कर रही है।   

उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि, आजमगढ़ के शराबकांड के पीछे कौन था। लखनऊं के आलूकांड के पीछे कौन था। लखनऊ में बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या के पीछे कौन था। इन सभी घटनाओं में सपा से जुड़े लोग शामिल थे।

उन्होंने कहा, पता नहीं कब समाजवादियों को बुद्धी आएगी। विपक्ष के पास चिल्लाने के अलावा और कोई काम नहीं, वह अंगूर खट्टे होने की स्थिति में है।

उन्होंने कहा, वनतांगिया जैसे गांवो का विकास बंद कर दिया गया था। हमारी सरकार ने इसके लिए दोबारा राजस्व की व्यवस्था की। हमने वन्यगांवों को राजस्व गांव का दर्जा दिया।

उन्होंने कहा कि, त्रिपुरा में हमने लाल झंडे को तोड़ दिया है और प्रदेश में भी लाल टोपी को दोबारा तोड़ देंगे। अब केसरिया का समय है। और तिरंगे में भी सबसे ऊपर केसरिया ही है। 

Web Title: Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath said the achievement of government in assembly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे