उत्तर प्रदेशः बरेली से भागी लड़की अजमेर से बरामद, मंगलवार को अदालत में होगी पेश, 320000 रुपये बरामद, जानिए मामला

By भाषा | Published: October 26, 2020 02:32 PM2020-10-26T14:32:46+5:302020-10-26T14:32:46+5:30

बरेली के पुलिस अधीक्षक (नगर) रवींद्र कुमार सिंह ने सोमवार को बताया, ''शैक्षिक प्रमाण पत्र के आधार पर लड़की बालिग है और उसे मंगलवार को सक्षम न्‍यायालय में पेश किया जाएगा। अदालत में उसके बयान होंगे और उसी आधार पर तय होगा कि वह कहां जाएगी।''

Uttar Pradesh Bareilly Ajmer case Girl recovered appear court Tuesday 320000 recovered | उत्तर प्रदेशः बरेली से भागी लड़की अजमेर से बरामद, मंगलवार को अदालत में होगी पेश, 320000 रुपये बरामद, जानिए मामला

लड़की के पिता ने युवक के खिलाफ 500000 रुपये नकद और सोने के जेवर चुराकर भागने की रिपोर्ट बरेली के केला थाने में दर्ज कराई है।

Highlightsपुलिस ने शनिवार को अजमेर से बरामद कर लिया जिसे मंगलवार को सक्षम न्‍यायालय में पेश किया जाएगा।लड़की के पास तीन आधार कार्ड बरामद हुए हैं जो अलग अलग नाम से हैं, इसलिए इस मामले की जांच कराई जा रही है। उल्लेखनीय है कि 17 अक्टूबर को बिलाल नामक युवक के साथ बरेली की एक लड़की घरा से चली गयी थी।

बरेलीः उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से दूसरे समुदाय के युवक के साथ भागी लड़की को जिला पुलिस ने शनिवार को अजमेर से बरामद कर लिया जिसे मंगलवार को सक्षम न्‍यायालय में पेश किया जाएगा।

इस मामले को लव जिहाद करार देते हुये हिंदू गठनों ने विरोध जताया था। बरेली के पुलिस अधीक्षक (नगर) रवींद्र कुमार सिंह ने सोमवार को बताया, ''शैक्षिक प्रमाण पत्र के आधार पर लड़की बालिग है और उसे मंगलवार को सक्षम न्‍यायालय में पेश किया जाएगा। अदालत में उसके बयान होंगे और उसी आधार पर तय होगा कि वह कहां जाएगी।''

उन्होंने यह भी बताया कि कि लड़की के पास तीन आधार कार्ड बरामद हुए हैं जो अलग अलग नाम से हैं, इसलिए इस मामले की जांच कराई जा रही है। उल्लेखनीय है कि 17 अक्टूबर को बिलाल नामक युवक के साथ बरेली की एक लड़की घरा से चली गयी थी। लड़की के पिता ने युवक के खिलाफ 500000 रुपये नकद और सोने के जेवर चुराकर भागने की रिपोर्ट बरेली के केला थाने में दर्ज कराई है।

पिता ने अपनी शिकायत में यह भी आरोप लगाया है कि बिलाल उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। हिंदू संगठनों के विरोध के चलते बरेली की पुलिस ने 17 अक्टूबर को अजमेर के होटल से बिलाल नामक युवक के साथ लड़की को पकड़ लिया था।

बिलाल को गत दिवस चोरी और हेराफेरी के आरोप में जेल भेज दिया गया है। वहीं लड़की को नारी निकेतन में भेजा है। पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि लड़की के पिता ने युवक बिलाल के खिलाफ 500000 रुपये नक़द और जेवर चोरी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी, जिसमें से बिलाल के पास से 320000 रुपये बरामद कर लिए गए हैं। बिलाल का कहना है कि शेष रुपये टैक्सी होटल मैं खर्च हो गए और 100000 रुपये उसने अपने वकील को दिए हैं। 

Web Title: Uttar Pradesh Bareilly Ajmer case Girl recovered appear court Tuesday 320000 recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे