यूपी के बांदा में एक ही परिवार के 32 सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित

By भाषा | Published: September 1, 2020 02:55 PM2020-09-01T14:55:14+5:302020-09-01T14:56:09+5:30

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन.डी. शर्मा ने बताया कि सोमवार को जिले में कोविड-19 के 44 नए मामले सामने आए जिनमें बांदा शहर के फूटाकुआं मुहल्ले में एक ही परिवार के 32 सदस्य शामिल हैं।

Uttar Pradesh Banda Coronavirus 32 members of the same family infected | यूपी के बांदा में एक ही परिवार के 32 सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित

आठ लोगों की मौत हो चुकी है और 360 लोगों का अभी उपचार चल रहा है। (file photo)

Highlightsबांदा शहर के फूटाकुआं क्षेत्र में एक परिवार के 32 सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।जिले में अब तक कोविड-19 के 807 मामले सामने आए हैं जिनमें आठ लोगों की मौत हो चुकी है।439 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।

बांदाः उत्तर प्रदेश में बांदा शहर के फूटाकुआं क्षेत्र में एक परिवार के 32 सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन.डी. शर्मा ने बताया कि सोमवार को जिले में कोविड-19 के 44 नए मामले सामने आए जिनमें बांदा शहर के फूटाकुआं मुहल्ले में एक ही परिवार के 32 सदस्य शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कोविड-19 के 807 मामले सामने आए हैं जिनमें आठ लोगों की मौत हो चुकी है और 360 लोगों का अभी उपचार चल रहा है। 439 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।

नोएडा में कोरोना वायरस संक्रमण के 103 नये मामले

उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस संक्रमण के 103 नये मामले सामने आये जिसके साथ ही यहां संक्रमितों की संख्या आठ हजार के पार हो गयी है । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। जिला निगरानी अधिकारी नीरज त्यागी ने बताया कि बीते 24 घंटे में 103 लोगों के कोविड-19 वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की गयी, जबकि स्वस्थ होने के बाद 104 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि जिले में 1,067 लोगों का इलाज जारी है जबकि 6,946 संक्रमितों का अब तक सफल इलाज हो चुका है। अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस की वजह से जनपद में अब तक 45 लोगों की मौत हो चुकी है।

पुडुचेरी में कोविड-19 के 10 और मरीजों की मौत, संक्रमण के 363 नए मामले

पुडुचेरी में मंगलवार को कोविड-19 के 10 और मरीजों की मौत हो गई जिनमें दो महिलाएं शामिल हैं। इसके साथ ही संघ शासित क्षेत्र में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 240 हो गई। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक एस मोहन कुमार ने एक विज्ञप्ति में बताया कि पुडुचेरी और यनम क्षेत्र में कोविड-19 से आठ पुरुष और दो महिलाओं की मौत हो गई।

कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के 363 नए मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि अब तक संक्रमण के कुल 14,766 मामले सामने आ चुके हैं। निदेशक ने कहा कि पिछले चौबीस घंटे में 341 मरीज ठीक हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोविड-19 के 4,851 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक 9,675 मरीज ठीक हो चुके हैं।

Web Title: Uttar Pradesh Banda Coronavirus 32 members of the same family infected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे