Uttar Pradesh Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनावों के लिये राजनीतिक दलों के बीच हलचल तेज़ हो गयी है। कांग्रेस ,भाजपा और सपा ने अपने अपने उम्मीदवारों के चयन के लिये मंथन कर ज़मीन पर उन संभावित उम्मीदवारों के बाबत गोपनीय सूचनाएं एकत्रित की जा रहीं हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल में शामिल एक वरिष्ठ मंत्री ने लोकमत से बातचीत में चौंकाने वाला खुलासा किया। इस मंत्री ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि भाजपा नेतृत्व ने जो प्रारंभिक सूची तैयार की है उसके अनुसार लगभग 30 फीसदी वर्तमान विधायकों के टिकट काटे जाएंगे।
उनकी जगह नए चेहरे उतारे जायेंगे। इस नाम काटे जाने वाली सूची में कुछ वर्तमान मंत्रियों के नाम भी शामिल हैं। जातीय समीकरण, क्षेत्र में उसकी छवि और नेतृत्व के प्रति उसकी वफादारी को भाजपा उम्मीदवार बनाने के लिये आधार बना रही है।
इधर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने कोर ग्रुप से चर्चा कर चुनाव से बहुत पहले 45 नेताओं को कह दिया है कि वह अपने अपने क्षेत्र में जा कर अभी से चुनावी ज़मीन तैयार करें। इन 45 उम्मीदवारों में वर्तमान विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल।
कांग्रेस की दृष्टि किसानों,अल्पसंख्यकों और ब्राह्मण नामों पर टिकी है परन्तु कांग्रेस भी नाम तय करते समय क्षेत्रीय संतुलन और जातीय समीकरण को केंद्र में रख रही है। सपा और बसपा अभी तक नामों को लेकर अनिश्चितता में हैं। नतीजा इन दोनों दलों ने संभावित उम्मीदवारों की अभी तक कोई सूची तैयार नहीं की हैं।