UP Election 2022: यूपी में छठे चरण के लिए मतदान जारी, सुबह 9 बजे तक 8.69% वोटिंग, जानें किस जिले में कितने पड़े वोट

By मनाली रस्तोगी | Published: March 3, 2022 10:07 AM2022-03-03T10:07:41+5:302022-03-03T10:08:51+5:30

यूपी में विधानसभा चुनाव के तहत छठे चरण में सुबह 9 बजे तक सभी 10 जिलों की 57 सीटों पर औसत 8.69 प्रतिशत मतदान हुआ है।

Uttar Pradesh Assembly elections 2022 Voting Percentage till 9 am is 8.69 percent | UP Election 2022: यूपी में छठे चरण के लिए मतदान जारी, सुबह 9 बजे तक 8.69% वोटिंग, जानें किस जिले में कितने पड़े वोट

UP Election 2022: यूपी में छठे चरण के लिए मतदान जारी, सुबह 9 बजे तक 8.69% वोटिंग, जानें किस जिले में कितने पड़े वोट

Highlightsउत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत छठे चरण में सुबह 9 बजे तक सभी 10 जिलों की 57 सीटों पर औसत 8.69 प्रतिशत मतदान हुआ।10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है।

लखनऊ:उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत छठे चरण में सुबह 9 बजे तक सभी 10 जिलों की 57 सीटों पर औसत 8.69 प्रतिशत मतदान हुआ। बता दें कि 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। उत्तर प्रदेश में छठे चरण में एक करोड़ महिलाओं समेत करीब 2.15 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इस चरण में 66 महिलाओं समेत कुल 676 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला होगा।

चुनाव के छठे चरण के तहत मतदान के साथ प्रयागराज जिले के हण्डिया विधानसभा क्षेत्र के मतदेय स्थल संख्या 311 पर पुनर्मतदान भी होगा। यहां पांचवें चरण के तहत गत 27 फरवरी को हुए मतदान के बाद जरूरी दस्तावेज गुम हो जाने के कारण आयोग ने पुनर्मतदान कराए जाने के निर्देश दिये हैं। इस चरण में अम्बेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया तथा बलिया समेत 10 जिलों की कुल 57 सीटों पर मतदान जारी है।

बताते चलें कि छठे चरण में योगी आदित्यनाथ (गोरखपुर सदर), राज्य के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह (बांसी), बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी (इटवा), पूर्व श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (फाजिलनगर) और कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (तमकुही राज) की भी प्रतिष्ठा दांव पर है। मालूम हो, यूपी में विधानसभा चुनाव सात चरणों में हो रहा है। ऐसे में अंतिम चरण के लिए सात मार्च को मतदान होगा, जबकि मतों की गिनती 10 मार्च को की जाएगी। 

Web Title: Uttar Pradesh Assembly elections 2022 Voting Percentage till 9 am is 8.69 percent

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे