उत्तर प्रदेश के बहराइज में बड़ा हादसा, करंट लगने से छह लोगों की मौत, तीन झुलसे, सीएम ने जताया दुख

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 9, 2022 04:23 PM2022-10-09T16:23:27+5:302022-10-09T16:28:10+5:30

जुलूस रात में दो बजे समाप्त हो गया था। इसके बाद कुछ लड़के जुलूस का ठेला लेकर बगल के गांव मासूपुर चले गए थे। इसी ठेले में लगा लोहे का पाइप बिजली के तार से छू गया और लोग करंट की चपेट में आ गए।

Uttar Pradesh: After the procession-e-Mohammed, six people died, three were scorched due to electrocution in the handcart | उत्तर प्रदेश के बहराइज में बड़ा हादसा, करंट लगने से छह लोगों की मौत, तीन झुलसे, सीएम ने जताया दुख

उत्तर प्रदेश के बहराइज में बड़ा हादसा, करंट लगने से छह लोगों की मौत, तीन झुलसे, सीएम ने जताया दुख

Highlightsठेले में लगा लोहे का पाइप बिजली की तार के संपर्क आ गया थाहादसे में चार बच्चों सहित छह लोगों की मौत हुई मौत परिजनों ने मृतकों का पोस्टमार्टम कराने से इनकार किया

बहराइच:उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के नानपारा क्षेत्र के मासूपुर गांव में रविवार तड़के चार बजे बारावफात के मौके पर निकाले जाने वाले जुलूस-ए-मोहम्मदी के बाद ठेले में उतरे करंट की चपेट में आने से चार बच्चों सहित छह लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग झुलस गए। 

ठेले में लगा लोहे का पाइप बिजली की तार के संपर्क आ गया था

पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने घटनास्थल पर पहुंचकर संवाददाताओं को बताया, “शनिवार रात नानपारा कोतवाली के भग्गड़वा गांव में बारावफात का जुलूस निकाला गया था। जुलूस रात में दो बजे समाप्त हो गया था। इसके बाद कुछ लड़के जुलूस का ठेला लेकर बगल के गांव मासूपुर चले गए थे।” चौधरी ने कहा, “इसी ठेले में लगा लोहे का पाइप बिजली के तार से छू गया और लोग करंट की चपेट में आ गए। एक-दूसरे को बचाने की कोशिश में करंट की चपेट में आने से छह लोगों की मौत हो गई।” 

हादसे में चार बच्चों सहित छह लोगों की मौत हुई मौत 

उन्होंने बताया कि भग्गड़वा निवासी सूफियान (12), इलियास (16) और अशरफ अली (30) तथा मल्हीपुर (श्रावस्ती) के रहने वाले शफीक (12) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, भग्गड़वा निवासी तबरेज (16) और अरफात (10) ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। चौधरी के मुताबिक, हादसे में गंभीर रूप से झुलसे भग्गड़वा गांव के मुराद (18), आफताब (12) और चांदबाबू (18) को बहराइच मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। 

परिजनों ने मृतकों का पोस्टमार्टम कराने से इनकार किया

उन्होंने बताया, “परिजनों ने मृतकों का पोस्टमार्टम कराने से इनकार किया है। उनका कहना है कि घटना अचानक हुई, जिसमें किसी का दोष नहीं है। इसलिए वे पोस्टमार्टम नहीं कराएंगे।” मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने हादसे में झुलसे लोगों के समुचित इलाज के निर्देश भी दिए हैं।

(इनपुट भाषा)

Web Title: Uttar Pradesh: After the procession-e-Mohammed, six people died, three were scorched due to electrocution in the handcart

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे