लखनऊ के बागपत में दुखद हादसा , कार में दम घुटने से 4 बच्चों की मौत , एक बच्चा अस्पताल में भर्ती

By दीप्ती कुमारी | Published: May 8, 2021 02:08 PM2021-05-08T14:08:11+5:302021-05-08T14:08:11+5:30

उत्तर प्रदेश के बागपत में चार बच्चों की कार में दम घुटने के कारण मौत हो गई । वहीं एक बच्चे को स्थानीय निवासियों द्वारा बचाया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया ।

uttar pradesh 4 kids suffocate to death inside the parked car and 1 rescued in baghpat | लखनऊ के बागपत में दुखद हादसा , कार में दम घुटने से 4 बच्चों की मौत , एक बच्चा अस्पताल में भर्ती

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsबागपत में 4 बच्चों की कार में दम घुटने से मौत , 1 बच्चे को अस्पताल में कराया गया भर्ती पुलिस ने कहा सभी बच्चे खेलते हुए पार्क कार में घुसे थे , दम घुटने और तेज गर्मी के कारण हुई मौतमृतकों के परिजनों कार मलिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग पर अड़े

लखनऊ :  लखनऊ के बागपत में  शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है ।  यहां चार बच्चों  की दम घुटने से मौत हो गई जबकि एक बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है । 4 बच्चों की मौत एक  कार के अंदर 4 घंटे तक फंसे रहने के कारण दम घुटने से  हुई । पुलिस ने कहा कि एक बच्चे को स्थानीय निवासियों द्वारा बचाया गया और गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि मृतकों में दो लड़कियां , दो लड़के शामिल है और बचाया गया बच्चा भी एक लड़का है ।

 पुलिस ने कहा कि बागपत के सिंगोली तबा गांव के  5 बच्चे  खेल रहे थे और पास में पार्क की गई कार में घुस गए और गलती से कार लॉक हो गई । इस मामले में मृतक बच्चों के माता-पिता कार मालिक राजकुमार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग कर रहे हैं ।

बागपत के खेकड़ा सर्कल में डिप्टी एसपी मंगल सिंह रावत ने कहा कि यह एक दुर्घटना थी जिसमें मालिक की कोई प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष भागीदारी नहीं थी और इसीलिए इस दुखद घटना में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया । बच्चे लगभग 4 घंटे तक कार के अंदर फंसे रहे और तेज गर्मी के कारण दम घुटने से उनकी मौत हो गई । हमने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि जीवित बच्चे को बागपत अस्पताल में भर्ती कराया गया है । मृतकों की पहचान दीपा(8) ,वंदना(6), अक्षय(8) और कृष्णा(4) के रूप में की गई है जबकि शिवांग अस्पताल में भर्ती है ।

शिवांग के पिता प्रदीप कुमार ने कहा कि हमने कार के मालिक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की थी लेकिन अभी तक पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की है । साथ ही हमने मृत बच्चों और बचे हुए बच्चे के परिजनों के लिए मुआवजे की भी मांग की है लेकिन किसी ने भी हमारी मांग पर ध्यान नहीं दिया ।
 

Web Title: uttar pradesh 4 kids suffocate to death inside the parked car and 1 rescued in baghpat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे