'निवेश के लिए भारत दुनिया की पहली पसंद', USISPF समिट में बोले पीएम मोदी

By स्वाति सिंह | Published: September 3, 2020 09:27 PM2020-09-03T21:27:23+5:302020-09-03T21:59:18+5:30

भारत और अमेरिका के रिश्ते को लेकर पीएम ने कहा, 'भारत और अमेरिका की दोस्ती लगातार मजबूत होती जा रही है। सत्ता पर दूसरी बार काबिज होने के बाद पीएम मोदी ने पिछले साल अमेरिका का दौरा किया था।

USISPF Summit: PM narendra Modi says USISPF's important role in bringing India and America closer | 'निवेश के लिए भारत दुनिया की पहली पसंद', USISPF समिट में बोले पीएम मोदी

यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम (USISP) एक गैर-लाभकारी संगठन है

Highlightsनरेंद्र मोदी गुरुवार को भारत-अमेरिका संबंधों पर हो रहे शिखर सम्मेलन को संबोधित किया। पीएम ने कहा, 'भारत और अमेरिका की दोस्ती लगातार मजबूत होती जा रही है।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को भारत-अमेरिका संबंधों पर हो रहे शिखर सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, 'भारत पहला ऐसा देश था जिसने सबसे पहले मास्क का इस्तेमाल और फेस कवर करने को एक हेल्थ मेज़र की तरह लिया। हमने सबसे पहले सोशल डिस्टेंसिंग के लिए पब्लिक अवेयरनेस कैंपेन चलाए थे।'

भारत और अमेरिका के रिश्ते को लेकर पीएम ने कहा, 'भारत और अमेरिका की दोस्ती लगातार मजबूत होती जा रही है। सत्ता पर दूसरी बार काबिज होने के बाद पीएम मोदी ने पिछले साल अमेरिका का दौरा किया था। वहीं, इस साल की शुरुआत में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत दौरे पर आए थे। यहां पर उनका शानदार स्वागत किया गया था। ट्रंप ने अहमदाबाद में विशाल जनसमूह को भी संबोधित किया था। वहीं, चीन से जारी तनाव के बीच अमेरिका भारत के साथ खड़ा रहा है।  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूरे कोरोना पीरियड के दौरान लॉकडाउन के समय भारत सरकार का एक ही मकसद था - गरीबों की रक्षा करना। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना पूरे विश्व की सबसे बड़ी समर्थन प्रणाली है। इसके तहत लगभग 800 मिलियन लोगों को खाद्यान्न उपलब्ध करवाया गया।

उन्होंने आगे कहा कि 1.3 अरब भारतीयों का एक ही मिशन है 'आत्मनिर्भर भारत'। 'आत्मनिर्भर भारत' लोकल का ग्लोबल में विलय है। यह भारत की ताकत को ग्लोबल फोर्स मल्टिप्लायर के रूप में सुनिश्चित करता है।


 मालूम हो कि यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम (USISP) एक गैर-लाभकारी संगठन है, जो भारत और अमेरिका की साझेदारी के लिए काम करता है। 
 

Web Title: USISPF Summit: PM narendra Modi says USISPF's important role in bringing India and America closer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे