गाज़ियाबाद: प्रशासन की भारी लापरवाही, कूड़े के ढेर में मिले पीपीई किट्स, जानिए पूरा मामला

By अजीत कुमार सिंह | Published: June 3, 2020 07:22 PM2020-06-03T19:22:38+5:302020-06-03T19:22:38+5:30

गाज़ियाबाद के सीएमओ नरेंद्र कुमार गुप्ता का कहना है कि इस मामले को संज्ञान में ले लिया गया है. इस मामले की जांच करवाई जाएगी. प्रदूषण विभाग को भी इसकी सूचना दे दी है. आजकल सभी किट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं, जांच के बाद ही कुछ बताया जा सकेगा. 

Used PPE Kits found disposed in an open area in Ghaziabad, "A thorough probe will be conducted into the incident- CMO | गाज़ियाबाद: प्रशासन की भारी लापरवाही, कूड़े के ढेर में मिले पीपीई किट्स, जानिए पूरा मामला

इसके लिए जिम्मेदार होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. (photo-ani)

Highlightsपीपीई किट्स अस्पताल के सारे कर्मी कम से कम 4 घंटों के लिए पहनते हैं. बैग को एक कंपनी जिसके साथ हमारा टाई अप है, अपने यंत्र में ले जाकर उसका निपटान करती है.

गाज़ियाबाद:दिल्ली की सीमा से सटे गाज़ियाबाद में प्रशासन की भारी लापरवाही सामने आई है. गाज़ियाबाद में कूड़े के ढ़ेर में पीपीई किट्स मिलने से हड़कंप मचा हुआ हैं. कूड़े के ढेर में पीपीई किट्स मिलने पर गाज़ियाबाद के सीएमओ नरेंद्र कुमार गुप्ता का कहना है कि इस मामले को संज्ञान में ले लिया गया है. इस मामले की जांच करवाई जाएगी. प्रदूषण विभाग को भी इसकी सूचना दे दी है. आजकल सभी किट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं, जांच के बाद ही कुछ बताया जा सकेगा. 

पीपीई किट्स कूड़े के ढेर में कैसे पहुंचे 
गाज़ियाबाद के सीएमओ नरेंद्र कुमार गुप्ता ने पीपीई किट्स के निपटारे के बारे में जानकारी देते हुए कहा " पीपीई किट्स अस्पताल के सारे कर्मी कम से कम 4 घंटों के लिए पहनते हैं. उसके बाद एक पीले बैग में फेंकते हैं. उस बैग को एक कंपनी जिसके साथ हमारा टाई अप है, अपने यंत्र में ले जाकर उसका निपटान करती है."

इस्तेमाल की गई पीपीई किट्स मिलने पर गाज़ियाबाद के सीएमओ ने कहा " इस मामले की पूरी जांच कराई जाएगी. जो भी इसके लिए जिम्मेदार होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी." 

उत्तर प्रदेश में बुधवार को 141 और लोग के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. प्रदेश में अभी तक कुल 8,870 लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं. प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 5,257 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त होकर घर पहुंच गए हैं और राज्य में फिलहाल 3,383 लोग का कोरोना वायरस संक्रमण के लिए इलाज चल रहा है. कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से अब तक 230 लोग की मौत हुई है.

Web Title: Used PPE Kits found disposed in an open area in Ghaziabad, "A thorough probe will be conducted into the incident- CMO

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे