कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाईः अमेरिका ने भारत को 100 वेंटिलेटर की पहली खेप सौंपी, पीएम मोदी ने कहा-धन्यवाद

By भाषा | Published: June 16, 2020 05:38 PM2020-06-16T17:38:45+5:302020-06-16T17:38:45+5:30

पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को धन्यवाद कहा। अमेरिका से 100 वेंटिलेटर की पहली खेप दिल्ली आ गई है। अमेरिकी राजदूत ने भारत को सौंप दी।

US Ambassador Kenneth Juster handed over first tranche 100 ventilators India assist country's fight against COVID-19 | कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाईः अमेरिका ने भारत को 100 वेंटिलेटर की पहली खेप सौंपी, पीएम मोदी ने कहा-धन्यवाद

एजेंसी ने बताया कि वेंटिलेटर की पहली खेप सोमवार को यहां पहुंची। (file photo)

Highlightsमहासचिव जनरल आर के जैन ने अमेरिकी राजदूत से आईआरसीएस राष्ट्रीय मुख्यालय में वेंटिलेटर की पहली खेप स्वीकार की। कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सहायता के लिए अत्याधुनिक वेंटिलेटर के उपहार के लिए अमेरिकी सरकार का शुक्रिया अदा करती है।

नई दिल्लीः भारत में अमेरिका के राजदूत केनेथ जस्टर ने मंगलवार को कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में भारत की मदद के लिए 100 वेंटिलेटरों की पहली खेप सौंपी।

भारतीय रेड क्रास सोसाइटी ने यह जानकारी दी। मई में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की थी कि इस ‘अदृश्य दुश्मन’ के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिए अमेरिका भारत को वेंटिलेटर देगा। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के महासचिव जनरल आर के जैन ने अमेरिकी राजदूत से आईआरसीएस राष्ट्रीय मुख्यालय में वेंटिलेटर की पहली खेप स्वीकार की।

भारतीय रेड क्रॉस ने कहा कि वह कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सहायता के लिए अत्याधुनिक वेंटिलेटर के उपहार के लिए अमेरिकी सरकार का शुक्रिया अदा करती है। इससे नाजुक स्थिति वाले मरीजों को काफी फायदा पहुंचेगा। यूएसएआईडी (अंतरराष्ट्रीय विकास के लिए अमेरिकी एजेंसी) ने ये वेंटिलेटर मुहैया कराये हैं। एजेंसी ने बताया कि वेंटिलेटर की पहली खेप सोमवार को यहां पहुंची।

अमेरिका टीकों के मामले बहुत अच्छी प्रगति कर रहा है : ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनका देश कोरोना वायरस महामारी से बचाव और उसके उपचार के लिए टीकों के मामले में काफी प्रगति कर रहा है । ट्रंप ने व्हाइट हाउस में प्रत्रकारों से कहा, ‘‘चीन को ऐसा नहीं होने देना चाहिए था, लेकिन ऐसा हुआ। पूरी दुनिया में ये हुआ जो बेहद दुखद है। लेकिन हमारी संख्या कम है और यह सुधर रही है और एक दिन यह घट कर समाप्त हो जाएगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ टीकों के मामले में हम बहुत अच्छी प्रगति कर रहे हैं। तो एक प्रकार से हम उपचारात्मक उद्देश्य में और बचाव की दिशा में अच्छी प्रगति कर रहे हैं। मैंने परिणाम देखें हैं। काम कर रहे कुछ लोगों से मैंने मुलाकात की है, शानदार लोग, महान लोग ,ऐसे लोग जो पहले सफलता अर्जित कर चुके हैं।’’

ट्रंप ने कहा, ‘‘ टीकों, उपचार और रोगमुक्त होने के संबंध में हम आपके लिए कुछ बहुत अच्छी खबर लाएंगे क्योंकि मेरा अनुमान है कि अगर आप इसे उपचार के तौर पर देखें और अगर यह तेजी से काम करता है तो आप इसे रोगमुक्त होना ही कहेंगे। क्या आप नहीं कहेंगे? इसलिए मुझे लगता है कि इस पर हमें अच्छी खबर मिलने वाली है।’’ ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिका बीमारी को समझ चुका है और सब सीख चुका है। साथ ही कहा कि अमेरिका में अब संक्रमण का स्तर धीरे-धीरे घट रहा है। 

Web Title: US Ambassador Kenneth Juster handed over first tranche 100 ventilators India assist country's fight against COVID-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे