UPSC की वेबसाइट हुई हैक, हैकर्स ने लिखा 'आई एम स्टूपिड'

By भारती द्विवेदी | Published: September 11, 2018 10:40 AM2018-09-11T10:40:06+5:302018-09-11T10:49:24+5:30

UPSC website hacked News Updates:फोटो के साथ ही बैकग्राउंड में डोरमॉन का टाइटल ट्रैक प्ले हो रहा था।

UPSC website hacked hackers wrote i am stupid | UPSC की वेबसाइट हुई हैक, हैकर्स ने लिखा 'आई एम स्टूपिड'

UPSC की वेबसाइट हुई हैक, हैकर्स ने लिखा 'आई एम स्टूपिड'

नई दिल्ली, 11 सितंबर: सोमवार (10 सितंबर) की देर रात संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की साइट हैकरों ने कुछ देर के लिए हैक कर लिया था। हैक होने के दौरान यूपीएससी की साइट खोलने पर होमपेज पर कार्टून कैरेक्टर डोरमॉन की तस्वीर दिख रही थी। साथ ही तस्वीर में 'डोरमॉन पिक अप द कॉल' और 'आई एम स्टूपिड' जैसी लाइन लिखी हुई थी।


यूपीएससी की वेबासइट हैक होने के बाद से ही लोग स्क्रीन शॉट लेकर ट्विटर पर शेयर कर रहे हैं। साथ ही डिजिटल इंडिया, पीएमओ, पीएम मोदी और सूचना मंत्रालय को टैग करते हुए जानकारी दे रहे हैं। वहीं कुछ लोगों ने पीएम मोदी के बहुचर्चित योजना डिजिटल इंडिया पर निशाना साधते हुए लिखा है- 'मोदी की नाकाम सरकार हमें "डिजिटल इंडिया" का सपना दिखा रही है और UPSC का वेबसाइट में डोरेमोन के गाने सुना रही है। मोदी जी पहले हैकर्स से बचने का उपाय सोचिए। डिजिटल इंडिया बाद में कीजिएगा।'



ये पहली बार नहीं है जब कोई सरकारी वेबसाइट हैक हुई हो। इससे पहले अप्रैल में रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक हुई थी। हैक होने के बाद वेबसाइट के होम पेज पर चीनी अक्षर दिखाई दे रहा थे। हैकर्स ने अप्रैल में ही देश के सर्वोच्च न्यायलय की वेबसाइट हैक कर ली थी। सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट ब्राजील के हैकर्स ने हैक की थी। जिस समय वेबसाइट हैक हुई थी तो उस समय पेज पर हाईटेक ब्राजील हैकटीम लिखा हुआ दिख रहा था। इसके अलावा एयर इंडिया आधिकारिक वेबसाइट को भी हैकर्स अपना निशाना बना चुके हैं। 

English summary :
UPSC Website hacked Breaking News: The site hackers of the Union Public Service Commission (UPSC) hacked for a while late on Monday (September 10th). While hacking the site of the UPSC, the picture of the cartoon character doraemon was seen on the homepage.


Web Title: UPSC website hacked hackers wrote i am stupid

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे