UPSC Results 2020: यूपीएससी के परिणामों में यूपी के PCS अधिकारियों का जलवा, दस SDM को मिली कामयाबी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 25, 2021 12:57 IST2021-09-25T12:52:19+5:302021-09-25T12:57:12+5:30

इस बार यूपीएससी के परिणामों में उत्तर प्रदेश के पीसीएस अधिकारियों का जलवा देखने को मिला। राज्य के 10 एसडीएम इस परीक्षा को पास करने में कामयाब रहे।

UPSC Results 2020 10th up pcs officers cleared UPSC Exam 2020 | UPSC Results 2020: यूपीएससी के परिणामों में यूपी के PCS अधिकारियों का जलवा, दस SDM को मिली कामयाबी

यूपीएससी परीक्षा परिणाम 2020

Highlightsराज्य के पीसीएस अधिकारी प्रखर ने प्राप्त की 29वीं रैंकCFO पूनम मिश्रा के पुत्र शाश्वत त्रिपुरारी ने हासिल की 19वीं रैंक

यूपीएससी सिविल परीक्षा 2020 का परिणाम घोषित हो चुका है। इस बार UPSC के परिणामों में उत्तर प्रदेश के पीसीएस अधिकारियों का जलवा देखने को मिला। राज्य के 10 एसडीएम इस परीक्षा को पास करने में कामयाब रहे। फिरोजाबाद के टुंडला की एसडीएम डॉ. बुशरा बानो ने यूपीएससी की इस परीक्षा में 234वीं रैंक हासिल की है। बुशरा बानो ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ पति को दिया है। उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) से पीएचडी मैनेजमेंट की पढ़ाई की है। पढ़ाई के दौरान ही उनकी शादी कर दी गई थी। 

पीसीएस अधिकारी प्रखर ने प्राप्त की 29वीं रैंक

इसी प्रकार राज्य के पीसीएस अधिकारी प्रखर ने 29वीं रैक प्राप्त कर IAS में अपनी जगह फ़ाइनल की है। वहीं PCS शिवाकाशी ने 64वीं रैंक हासिल की है। प्रखर और शिवाकाशी दोनों ही 2020 बैच के पीसीएस अधिकारी हैं। साथ ही अपूर्वा भरत ने यूपीएससी परिक्षा में 363वीं रैंक हासिल की है। अपूर्वा 2018 बैच की पीसीएस अधिकारी हैं। वहीं राज्य के पीसीएस अधिकारी आदित्य सिंह ने इस परीक्षा में 92वीं रैंक अर्जित की है। आदित्य सिंह 2018 बैच के उपजिलाधिकारी हैं।

राज्य के इन अफसरों ने पास की यूपीएससी परीक्षा

संघ लोक सेवा आयोग की इस परीक्षा में राज्य के पीसीएस अधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने 240वीं रैंक, विशाल श्रीवास्तव को 591वी रैंक, और विपिन द्विवेदी को 557 वी रैंक हासिल हुई है। ये तीनों 2019 बैच के पीसीएस अफसर हैं। वहीं पीसीएस प्रिया यादव जो कि 2010 बैच की अधिकारी हैं उन्हें 276वां स्थान हासिल हुआ है और रजत कुमार पाल ने 394 रैंक अर्जित की है। वे  2020 बैच के पीसीएस अधिकारी हैं। 

CFO पूनम मिश्रा के पुत्र शाश्वत त्रिपुरारी को मिली 19वीं रैंक

दिल्ली स्थिति यूपी भवन में तैनात सीएफओ पूनम मिश्रा के पुत्र शाश्वत त्रिपुरारी को यूपीएससी परीक्षा में 19वीं रैंक हासिल हुई है। इस रैंक के साथ त्रिपुरारी IAS अफ़सर बनेंगे। बता दें कि शाश्वत त्रिपुरारी UP कैडर 2019 बैच के IPS अधिकारी हैं। उन्होंने IPS रैक में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। वर्तमान में हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल पुलिस अकादमी में उनकी ट्रेनिंग चल रही है।

Web Title: UPSC Results 2020 10th up pcs officers cleared UPSC Exam 2020

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे