श्रीनगर में संगीत कार्यक्रम में हंगामा, 20 लोग गिरफ्तार
By भाषा | Updated: April 1, 2021 21:19 IST2021-04-01T21:19:28+5:302021-04-01T21:19:28+5:30

श्रीनगर में संगीत कार्यक्रम में हंगामा, 20 लोग गिरफ्तार
श्रीनगर, एक अप्रैल पर्यटन विभाग द्वारा बादामवाड़ी में बीते रविवार को आयोजित किये गये एक संगीत कार्यक्रम में कथित तौर पर हंगामा करने को लेकर 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
विभाग ने शहर के बादामवाड़ी में 28 मार्च को एक संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसमें कई मशहूर स्थानीय गायकों ने अपनी प्रस्तुति दी थी।
कार्यक्रम के दौरान कुछ युवकों ने हंगामा किया और मंच तोड़ दिया।
पुलिस ने इस सिलसिले में एक मामला दर्ज क जांच शुरू कर दी।
प्रवक्ता ने बताया कि जांच के दौरान अब तक 20 उपद्रवियों की पहचान की गई है और उन्हें गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि मामले की आगे की जांच प्रगति पर है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।