उप्र : व्यापारी की हत्या, कर्तव्य में लापरवाही बरतने को लेकर दो पुलिसकर्मी निलंबित

By भाषा | Published: September 17, 2021 03:20 PM2021-09-17T15:20:00+5:302021-09-17T15:20:00+5:30

UP: Two policemen suspended for dereliction of duty, murder of businessman | उप्र : व्यापारी की हत्या, कर्तव्य में लापरवाही बरतने को लेकर दो पुलिसकर्मी निलंबित

उप्र : व्यापारी की हत्या, कर्तव्य में लापरवाही बरतने को लेकर दो पुलिसकर्मी निलंबित

कानपुर (उप्र), 17 सितंबर कानपुर देहात जिले में रूरा थाना क्षेत्र के गहोलिया गांव के बाहर 26 वर्षीय एक व्यापारी की हत्या कर दी गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक, कानपुर देहात, केशव कुमार चौधरी ने बताया कि इस मामले में कथित लापरवाही बरतने को लेकर थानाध्यक्ष (रूरा) धर्मेंद्र मलिक को पद से हटा दिया गया है और इलाके के प्रभारी राजीव कुमार को निलंबित कर दिया गया।

पुलिस ने बताया कि निर्माण सामग्री का कारोबार करने वाले विमल तिवारी उर्फ आशु की बृहस्पतिवार को उनकी दुकान पर हत्या कर दी गयी।

चौधरी ने बताया कि कि इस सिलसिले में पूर्व ग्राम प्रधान विजय सिंह, उनके परिवार के सदस्य अंकित सिंह, अजय सिंह उर्फ पिंटू, श्याम सिंह उर्फ बबलू समेत दो अन्य लोगो के खिलाफ हत्या के आरोप में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है ।

जिले के अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की विधायक प्रतिभा शुक्ला ने दावा किया कि वह तिवारी द्वारा दर्ज कराई गई एक शिकायत को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ व्यक्तिगत रूप से संपर्क में थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

उन्होंने कहा, "ऐसा नहीं है कि यह घटना हमारे संज्ञान में नहीं थी, हमने लगातार (पुलिस को) कॉल किया, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया।"

वहीं, पुलिस अधीक्षक ने दावा किया कि तिवारी ने पूर्व ग्राम प्रधान विजय सिंह के खिलाफ अपनी दुकान से लगी 'ग्राम समाज' की जमीन हड़पने का आरोप लगाते हुए एक शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन राजस्व अधिकारियों ने विवादित स्थान का निरीक्षण कर और दस्तावेजों की जांच कर मामला सुलझा दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP: Two policemen suspended for dereliction of duty, murder of businessman

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे