गोवा में सत्ता में आने पर 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी: आप
By भाषा | Updated: November 17, 2020 18:24 IST2020-11-17T18:24:50+5:302020-11-17T18:24:50+5:30

गोवा में सत्ता में आने पर 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी: आप
पणजी, 17 नवंबर आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को कहा कि यदि वह गोवा में 2022 के विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता में आयी तो वह 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त देगी।
आप नेता राघव चड्ढा ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस कदम से 73 फीसद गोवावासियों को फायदा होगा और इससे बहुत बड़ी संख्या में उन परिवारों का बिजली बिल आधा हो जाएगा जिनकी बिजली खपत 200-400 यूनिट के बीच है।
उन्होंने कहा कि यह निर्णय सत्ता में आने के 48 घंटे के अंदर लिया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।