मोदी के मंत्री राजनाथ, ईरानी सहित UP-राजस्थान के 50 सांसदों को कोरोना का खतरा, BJP सांसद दुष्यंत सिंह के साथ राष्ट्रपति भवन में हुई थी बैठक

By पल्लवी कुमारी | Published: March 20, 2020 07:24 PM2020-03-20T19:24:22+5:302020-03-20T19:24:22+5:30

स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि देश में अबतक कोरोना वायरस से संक्रमण के 223 मामलों की पुष्टि हुई है और उनके संपर्क में आए 6,700 से अधिक लोगों को निगरानी में रखा गया है।

UP Rajasthan 50 MPS meet bjp mp Dushyant Singh who in Self-isolation party with Kanika Kapoor | मोदी के मंत्री राजनाथ, ईरानी सहित UP-राजस्थान के 50 सांसदों को कोरोना का खतरा, BJP सांसद दुष्यंत सिंह के साथ राष्ट्रपति भवन में हुई थी बैठक

मोदी के मंत्री राजनाथ, ईरानी सहित UP-राजस्थान के 50 सांसदों को कोरोना का खतरा, BJP सांसद दुष्यंत सिंह के साथ राष्ट्रपति भवन में हुई थी बैठक

Highlightsकनिका ने एक कांग्रेस सांसद की पार्टी में गाना गाया था। सूत्रों की मानें तो उस पार्टी में कई राजनीतिक हस्तियां शामिल हुईं थीं।वसुंधरा राजे ने लखनऊ में खुद को आइसोलेशन में रखा है।

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश और राजस्थान के 50 सांसदों को कोरोना का खतरा हो सकता है। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, मेनका गांधी सहित उत्तर प्रदेश और राजस्थान के 50 सांसद आइसोलेशन में गए बीजेपी के सांसद दुष्यंत सिंह से 18 मार्च 2020 को संपर्क में आए थे। बीजेपी के सांसद और वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह 15 मार्च को लखनऊ के उस पार्टी में शामिल हुए थे, जिसमें बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर गईं थीं।  बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। इस खबर ने देश में हड़कंप मचा दी है। दुष्यंत सिंह ने 18 मार्च को खुद तस्वीर शेयर कर इस बात की जानकारी दी थी कि उन्होंने राष्ट्रपति भवन में आयोजित बैठक में हिस्सा लिया था। 

दुष्यंत सिंह ने 18 मार्च को ट्वीट कर बताया था, आज माननीय राष्ट्रपति जी द्वारा राजस्थान व उत्तरप्रदेश के सांसदों के साथ राष्ट्रपति भवन में आयोजित बैठक में हिस्सा लिया। दुष्यंत सिंह द्वारा शेयर किए गए तस्वीर में 50 सांसद दिख रहे हैं, जिसमें साक्षी महाराज, राजनाथ सिंह, जनरल वीके सिंह, भूपेंद्र यादव, मेनका गांधी, महेंद्र नाथ पांडे, स्मृति ईरानी, संतोष कुमार गंगवार, गजेंद्र सिंह शेखावत, संजीव बालियान, साध्वी निरंजन ज्योति, बाबा बालकनाथ, दीया कुमारी, सुभाष चंद्र बाहेड़िया, भागीरथ चौधरी,  रंजीता कोहली, हनुमान बेनिवाल, नरेंद्र खींचड़, जसकौर मीणा शामिल हैं। 

राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को भी कोरोना का खतरा

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की दिग्गज नेता और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को भी कोरोना वायरस (Coronavirus) का खतरा है। वसुंधरा राजे ने लखनऊ में खुद को आइसोलेशन में रखा है। वसुंधरा राजे संक्रमित बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के साथ 15 मार्च को लखनऊ में पार्टी में थी। वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि लखनऊ में रहते हुए, मैंने अपने बेटे दुष्यंत और उसके ससुराल वालों के साथ एक रात्रिभोज में हिस्सा लिया। कनिका भी वहां अतिथि थी। सावधानी के तौर पर मेरे बेटे और मैंने अपने आप को तुरंत सेल्फ क्वारंटाइन में रखा है।

जानें कनिका कपूर से कैसे हो सकता है सबको कोरोना का खतरा

बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद बड़ी मुश्किल खड़ी होती नजर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कनिका कपूर लंदन गईं थी। लंदन से 9 मार्च को लौटने के बाद लखनऊ एक पार्टी में गई थीं। कनिका कपूर 15 मार्च को लखनऊ में एक पार्टी में शामिल हुई थीं। सूत्रों के मुताबिक, पार्टी बीएसपी नेता अकबर अहमद डंपी की तरफ से आयोजित की गई थी और इसी में कनिका शामिल हुईं। उन्होंने एक पार्टी अपने घर पर और दूसरी ताज होटल में दी थी। 

इस पार्टी में कई नेताओं ने शिरकत की थी। इसमें कथित रूप से यूपी सरकार से जुड़े कुछ लोगों के भी शामिल होने की बात आ रही है।

कनिका ने एक कांग्रेस सांसद की पार्टी में गाना गाया था। सूत्रों की मानें तो उस पार्टी में कई राजनीतिक हस्तियां शामिल हुईं थीं। बताया यह भी जा रहा है कि कनिका जिस पार्टी में गईं थीं, वहां 500 से ज्यादा की संख्या में मेहमानों की भीड़ इकट्ठा हुई थी। 

लखनऊ के अलावा कनिका कानपुर में अपने एक रिश्तेदार की पार्टी में भी गईं थी। कनिका के रिश्तेदार संजय टंडन ने एनबीटी से बात करते हुए कहा है कि गृह प्रवेश की पार्टी में 15-20 लोग आए थे। अब उन्हें कनिका के पॉजिटिव होने का पता चला। पूरी परिवार सेल्फ आइसोलेशन में चला गया है।

Web Title: UP Rajasthan 50 MPS meet bjp mp Dushyant Singh who in Self-isolation party with Kanika Kapoor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे