उप्र: पुलिस अधीक्षक को जान से मारने की धमकी देने वाला सिपाही बर्खास्‍त

By भाषा | Published: December 12, 2020 08:36 PM2020-12-12T20:36:58+5:302020-12-12T20:36:58+5:30

UP: Policeman who threatens to kill Superintendent of Police sacked | उप्र: पुलिस अधीक्षक को जान से मारने की धमकी देने वाला सिपाही बर्खास्‍त

उप्र: पुलिस अधीक्षक को जान से मारने की धमकी देने वाला सिपाही बर्खास्‍त

बस्ती (उप्र), 12 दिसंबर बस्‍ती जिले में पुलिस अधीक्षक और थानेदार समेत सात लोगों को कथित तौर पर गोली मारने की धमकी का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी सिपाही को पुलिस अधीक्षक ने बर्खास्‍त कर दिया है।

बस्‍ती के पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने कप्‍तानगंज थाने में तैनात रहे सिपाही दिग्विजय राय को अनुशासनहीनता के आरोप में बर्खास्‍त कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, तैनाती के दौरान कई बार सिपाही पर अनुशासनहीनता के मामले में कार्रवाई की गई है।

एएसपी रवीन्द्र कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि थाना कप्तानगंज मे सिपाही दिग्विजय राय तैनात था जिसे अनुशासनहीनता के कारण निलंबित किया गया था। बीते तीन और चार दिसंबर को पुलिस लाइन में भी उसने अधिकारियों के प्रति अमर्यादित बात कही और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक बातें पोस्‍ट कीं।

एएसपी ने बताया कि इसके बाद उसके परिजनों को बुलाया गया और समझा-बुझाकर उसे पांच दिन के लिए घर भेज दिया गया।

उन्‍होंने बताया कि आरोपी ने दोबारा नौ और 10 दिसंबर को पुलिस लाइन में हंगामा किया और अधिकारियों के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग किया। पुलिस लाइन की कुर्सी तोड़ी और फिर फेसबुक पर आमर्यादित पोस्ट डाली, जिसके चलते पुलिस अधीक्षक ने सिपाही को बर्खास्त कर दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP: Policeman who threatens to kill Superintendent of Police sacked

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे