प्रयागराज में हॉस्टल में घुसकर पुलिस ने की छात्रों की पिटाई, वायरल वीडियो पर बोलीं प्रियंका गांधी- इस दमनकारी कार्रवाई पर तुरंत रोक लगाएं, सपा भी आई सामने

By आजाद खान | Published: January 26, 2022 10:44 AM2022-01-26T10:44:54+5:302022-01-26T10:48:05+5:30

इस पर बोलते हुए पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने कहा है कि आरोपी सभी छात्र और पुलिस वालों पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

up police beat students in prayagraj hostel viral video on rrb ntpc result issue priyanka gandhi samajwadi party protest | प्रयागराज में हॉस्टल में घुसकर पुलिस ने की छात्रों की पिटाई, वायरल वीडियो पर बोलीं प्रियंका गांधी- इस दमनकारी कार्रवाई पर तुरंत रोक लगाएं, सपा भी आई सामने

प्रयागराज में हॉस्टल में घुसकर पुलिस ने की छात्रों की पिटाई, वायरल वीडियो पर बोलीं प्रियंका गांधी- इस दमनकारी कार्रवाई पर तुरंत रोक लगाएं, सपा भी आई सामने

Highlightsप्रयागराज में छात्रों के निजी लॉज में पुलिस द्वारा तोड़फोड़ का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर कर प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा है।RRB-NTPC रिजल्ट को लेकर विवाद पर सपा ने भी बीजेपी को घेरा है।

प्रयागराज: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने मंगलवार को प्रयागराज में छात्रों के निजी लॉज में पुलिस द्वारा तोड़फोड़ का वीडियो ट्विटर पर साझा करते हुए बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने पुलिस वालों को इस तरीके से छात्रों के पीटने की निंदा की है और उनके साथ खड़े रहने की बात कही है। यही नहीं सपा ने भी पुलिस द्वारा इस तोड़फोड़ की आलोचना की है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में यह देखा गया है कि कैसे पुलिस निजी लॉज में घुस कर छात्रों को पीट रहे हैं और जो छात्र दरवाजा नहीं खोल रहे हैं उन्हें धमकी भी दे रहे हैं। आपको बता दें कि RRB-NTPC रिजल्ट को लेकर विवाद कल से चल रहा है जहां देश के अलग-अलग कोनों पर छात्रों द्वारा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है। 

क्या कहा प्रियंका गांधी ने

प्रियंका गांधी ने छात्रों के निजी लॉज में पुलिस द्वारा तोड़फोड़ का वीडिये को ट्वीट करते हुए कहा, ‘‘प्रयागराज में पुलिस द्वारा छात्रों के लॉज और हॉस्टलों में जाकर तोड़-फोड़ करना एवं उनको पीटना बेहद निंदनीय है। प्रशासन इस दमनकारी कार्रवाई पर तुरंत रोक लगाए। युवाओं को रोजगार की बात कहने का पूरा हक है और मैं इस लड़ाई में पूरी तरह से उनके साथ हूं।” 

सपा ने ऐसे साधा बीजेपी निशाना

वहीं इस घटना को लेकर समाजवादी पार्टी ने भी बेजीपी पर निशाना साधा है। इस पर समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर लिखा 'प्रयागराज में एनटीपीसी के रिजल्ट को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को हटाने के लिए पुलिस द्वारा छोटा बघाड़ा लॉज में घुसकर निर्दोष विद्यार्थियों पर बर्बर लाठीचार्ज घोर निंदनीय! हर कदम पर दमन करने वाली भाजपा सरकार को युवा पलट देंगे इस बार। युवाओं का इंकलाब होगा 22 में बदलाव होगा।'

घटना पर पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा

जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि यह पूरा प्रकरण कर्नलगंज थाना क्षेत्र का है। पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रयाग स्टेशन के पास हजार की संख्या में छात्र उपद्रव कर रहे हैं और रेलवे ट्रैक जाम कर दिया है। उन्होंने बताया, ‘‘कुछ उपद्रवी छात्रों द्वारा रेल इंजन में आग लगाने की भी आशंका जताई गई थी। इस सूचना पर दंगा नियंत्रक उपकरणों के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल प्रयाग स्टेशन पहुंचा और छात्रों को वहां से भगाया। कुछ उपद्रवी छात्रों ने पुलिस पर पथराव किया था।’’ 

आरोपी छात्र और पुलिस वालों पर होगी कार्रवाई

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पथराव के बाद ये छात्र आसपास के लॉज में जाकर छिप गए थे। पुलिस उनके लॉज में जाकर उन्हें बाहर निकालने का प्रयास कर रही थी। इस दौरान कुछ पुलिसकर्मियों ने अनावश्यक बल का भी प्रयोग किया, ऐसा वीडियो में दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है और उपद्रवी छात्रों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर, जिन पुलिसकर्मियों ने अनावश्यक बल का प्रयोग किया है, उसे भी काफी गंभीरता से लिया जा रहा है और उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जा रही है। 

इस बीच, रेल मंत्रालय ने रेल की पटरी पर विरोध प्रदर्शन, ट्रेन संचालन में व्यवधान उत्पन्न करने और रेल की संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने जैसी गैर कानूनी गतिविधियों में लिप्त लोगों को रेलवे की नौकरी से वंचित करने की बात कही है। 

Web Title: up police beat students in prayagraj hostel viral video on rrb ntpc result issue priyanka gandhi samajwadi party protest

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे