यूपी निकाय चुनाव: योगी के गढ़ में अखिलेश की हुंकार, गोरखपुर में विकास और कानून व्यवस्था को लेकर किए कड़े प्रहार

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: April 30, 2023 03:43 PM2023-04-30T15:43:18+5:302023-04-30T15:45:28+5:30

गोरखपुर में अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी से मेयर पद की उम्मीदवार काजल निषाद के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया। अखिलेश यादव ने आगे कहा कि आपके लिए लिंक एक्सप्रेस वे बनना था। अगर बना होता तो हवाई जहाज से नहीं, हम सड़क से ही आपके बीच में आ जाते।

UP Nikay Chunav Akhilesh Yadav holds rally in Yogi Adityanath's stronghold Gorakhpur | यूपी निकाय चुनाव: योगी के गढ़ में अखिलेश की हुंकार, गोरखपुर में विकास और कानून व्यवस्था को लेकर किए कड़े प्रहार

गोरखपुर में अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित किया

Highlightsगोरखपुर में अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित कियानिकाय चुनावों को लेकर प्रचार अभियान का आगाज कियासपा से मेयर पद की उम्मीदवार काजल निषाद के समर्थन में की सभा

Up Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक दल सक्रिय हो चुके हैं। इसी क्रम में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार, 30 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर से  प्रचार अभियान का आगाज किया। गोरखपुर में अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी से मेयर पद की उम्मीदवार काजल निषाद के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया। यहां सपा प्रमुख सीएम योगी और भाजपा को विकास और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर जमकर घेरा।

अखिलेश यादव ने कहा- "गोरखपुर में विकास का कोई काम नहीं हुआ। यहां नाली, सड़क, खड़ंजा तक का अभाव है। मुख्यमंत्री जी ने यहां मेट्रो देने का वादा किया था, लेकिन आज तक मेट्रो नहीं दे पाए।  गोरखपुर में मेट्रो का स्टेशन कहां है बताइए? आपके लिए लिंक एक्सप्रेस वे बनना था, बन गया कि नहीं बना? अभी तक अगर बना होता तो हवाई जहाज से नहीं हम सड़क से ही आपके बीच में आ जाते।"

अखिलेश यादव ने आगे कहा, "समाजवादियों की मदद करिए आप लोग और 2024 की भी यहीं से शुरुआत हो। हम इतनी लड़ाई तो लड़ सकते हैं कि निषाद समाज को हम महापौर बना सकते हैं। कूड़ा हटा कि नहीं हटा? नालिया साफ हुई कि नहीं हुई? आपसे घरों का टैक्स ले रहे हैं कि नहीं ले रहे हैं? नाली को सीवर में जोड़ने के लिए भी रुपया देना पड़ रहा है कि नहीं पड़ रहा है? ऐसी सरकार जो जो 6 साल के कार्यकाल में नाली ना बना पाई हो, विकास का इंतजाम ना कर पाई हो, वो पार्टी कैसे उम्मीद कर सकती है कि उसके पक्ष में मतदान होगा।" 

यूपी में नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण का मतदान 4 मई को होना है।  प्रदेश में दो चरण में निकाय चुनाव कराए जाएंगे। पहले चरण में लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर सहित 9 मंडलों में 4 मई को मतदान होगा। दूसरे चरण में मेरठ, अयोध्या, कानपुर मंडल सहित नौ मंडलों में 11 मई को मतदान होगा। मतगणना 13 मई को होगी।

Web Title: UP Nikay Chunav Akhilesh Yadav holds rally in Yogi Adityanath's stronghold Gorakhpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे