महिला की मौत के 8 महीने बाद अफ़सरों ने किया कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज देने का दावा, परिवार वाले नाराज

By आजाद खान | Published: December 18, 2021 08:24 AM2021-12-18T08:24:54+5:302021-12-18T11:52:06+5:30

8 महीने पहले मर चुकी महिला को कागजों में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगा देने के बात से महिला के परिवार वाले नाराज है। वे इसकी जांच की मांग कर रहे हैं।

up news jhansi women get corona vaccination second dose after her death 8 months before family anger | महिला की मौत के 8 महीने बाद अफ़सरों ने किया कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज देने का दावा, परिवार वाले नाराज

महिला की मौत के 8 महीने बाद अफ़सरों ने किया कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज देने का दावा, परिवार वाले नाराज

Highlightsअधिकारियों ने 8 महीने पहले मर चुकी महिला को कागजों में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगा दी। परिवार वालों का कहना है कि महिला ने मौत के 8 दिन पहले पहला डोज लिया था।परिवार वाले इसकी जांच की मांग कर रहे हैं।

भारत: कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर अधिकारियों की एक बड़ी लापरवाही का खुलासा हुआ है। दरअसल अत्तर प्रदेश के झांसी जिले में अधिकारियों द्वारा एक 75 वर्षीय महिला को कोरोना के वैक्सिन लगने की बात कही गई थी लेकिन जब पता किया गया यह बात सामने आया कि महिला की मौत पहले ही हो चुकी है। महिला के घर वालों का कहना है कि उन्होंने केवल पहला ही डोज लिया था और उसके बाद उनकी मौत हो गई। लेकिन अधिकारियों द्वारा दूसरे डोज लेने के दावे को महिला के घर वाले भी समढ नहीं पा रहे हैं।

क्या है पूरा मामला

यह मामला झांसी जिले के प्रेम नगर इलाके का है। यहां रहने वाली 75 वर्षीय महिला आनंदी की मौत 21 अप्रैल 2021 को हो गई थी। ऐसे में महिला के घर वालों को 9 दिसंबर को एक मैसेज आता है जिसमें आंनदी जी को दूसरे डोज देने की बात कही जाती है। घर वालों का कहना है कि महिला के मौत के 8 महीने बाद वे वैक्सिन कैसे ले सकती है। वहीं इस मामले की शिकायत इससे जुड़े अधिकारियों से की गई है और इसकी जांच भी करनवाने की परिवार द्वारा मांग की गई है।

मरने से 8 दिन पहले लिया था पहला डोज

महिला के परिवार वालों ने महिला के वैक्सीनेशन पर बोलते हुए कहा कि उन्होंने अपनी मौत से 8 पहले ही पहला डोज लिया था। इसके बाद उनकी मौत हो गई। परिवार वालों ने महिला के पहले डोज लेने का कागज भी देखाया। बता दें कि अधिकारियों द्वारा इस तरह की लापरवाही आम बात है। 
 

Web Title: up news jhansi women get corona vaccination second dose after her death 8 months before family anger

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे