UP news: अखिलेश यादव पर आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर 6 पुलिसकर्मी पर गिरी गाज, निलंबित

By रुस्तम राणा | Updated: July 5, 2025 22:43 IST2025-07-05T22:43:05+5:302025-07-05T22:43:05+5:30

पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने बताया कि एक पुलिस कांस्टेबल ने 2 जुलाई को समाजवादी पार्टी प्रमुख के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपमानजनक टिप्पणी की थी। 

UP news: 6 cops suspended over objectionable social media post on Akhilesh Yadav | UP news: अखिलेश यादव पर आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर 6 पुलिसकर्मी पर गिरी गाज, निलंबित

UP news: अखिलेश यादव पर आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर 6 पुलिसकर्मी पर गिरी गाज, निलंबित

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को निशाना बनाकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने बताया कि एक पुलिस कांस्टेबल ने 2 जुलाई को समाजवादी पार्टी प्रमुख के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपमानजनक टिप्पणी की थी। 

बाद में इसे अन्य पुलिसकर्मियों ने भी शेयर किया। 3 जुलाई को सपा जिला इकाई के अध्यक्ष शिवराज सिंह यादव और पूर्व विधायक अजीम भाई ने दीक्षित से मुलाकात की और शिकायत दर्ज कराई।

मामले का संज्ञान लेते हुए अधिकारी ने जांच के आदेश दिए। इसके आधार पर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के कार्यालय में तैनात कांस्टेबल प्रदीप ठाकुर को टिप्पणी पोस्ट करने के लिए निलंबित कर दिया गया।

इसके अलावा, हेड कांस्टेबल कुलदीप और कांस्टेबल राहुल, अमित, अरुण और सौरभ - जो जिले के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में तैनात हैं - को भी पोस्ट प्रसारित करने के लिए निलंबित कर दिया गया।

Web Title: UP news: 6 cops suspended over objectionable social media post on Akhilesh Yadav

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे