यूपी : ईंधन की बढ़ती कीमतों पर मंत्री ने दिया विवादित बयान, कहा- "केवल मुट्ठी भर लोगों को पेट्रोल की जरूरत है

By दीप्ती कुमारी | Published: October 21, 2021 08:25 PM2021-10-21T20:25:51+5:302021-10-21T20:30:00+5:30

यूपी के मंत्री ने ईंधन की बढ़ती कीमतों को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि देश के चुनिंदा लोग पेट्रोल का इस्तेमाल करते हैं , जिनके पास चार पहिया वाहन हैं ।

up minister upendra tiwari statement on inflation prices only handful people need petrol watch video | यूपी : ईंधन की बढ़ती कीमतों पर मंत्री ने दिया विवादित बयान, कहा- "केवल मुट्ठी भर लोगों को पेट्रोल की जरूरत है

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsयूपी मंत्री के बिगड़े बोल , कहा- केवल कुछ ही लोगों को पेट्रोल की जरूरतयूपी मंत्री ने कहा - देश में 100 करोड़ लोगों को मुफ्त वैक्सीन लगाई गईतिवारी ने कहा कि सीएम योगी ने बहुत अच्छा काम किया

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मंत्री उपेंद्र तिवारी ने गुरुवार को मुद्रास्फीति के बारे में पूछे जाने पर कहा कि सरकार ने 100 करोड़ से अधिक कोविड-19 टीके मुफ्त में उपलब्ध कराए गए हैं । उन्होंने कहा कि देश में गिने-चुने लोग ही चौपहिया वाहनों का इस्तेमाल करते हैं और 95 फीसदी लोगों को पेट्रोल की जरूरत नहीं है । भारत ने गुरूवार को अपने 100 करोड़ वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा कर लिया है । 

मंत्री ने कहा कि "केवल कुछ मुट्ठी भर लोग चार-पहिया वाहनों का उपयोग करते हैं और उन्हें पेट्रोल की आवश्यकता होती है । 95% लोगों को पेट्रोल की आवश्यकता नहीं होती है । लोगों को 100 करोड़ से अधिक वैक्सीन की खुराक मुफ्त दी जाती  है। यदि आप ईंधन की कीमत की तुलना प्रति व्यक्ति से करते हैं तो भी ये कीमतें बहुत कम हैं ।"

आगे तिवारी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने अपने कार्यकाल के दौरान 68 वर्षों में राज्य की अन्य सत्तारूढ़ सरकारों की तुलना में अधिक हासिल किया है । मंत्री ने कहा कि योगी के नेतृत्व वाली सरकार का 'जीरो टॉलरेंस' का दृष्टिकोण है और आश्वासन दिया कि राज्य में सब कुछ ठीक हो जाएगा ।

गुरुवार को एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी की गई। जहां पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 35 पैसे की बढ़ोतरी की गई और यह क्रमशः दिल्ली में 106.54 रुपये प्रति लीटर और 95.27 रुपये प्रति लीटर की दर से बिकेगा । वहीं मुंबई  में आज खुदरा विक्रेताओं को एक लीटर पेट्रोल के लिए 112.44 रुपये और एक लीटर डीजल की कीमत 103.26 रुपये हो गई है । 

कोलकाता में पेट्रोल 107.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल 98.38 रुपये प्रति लीटर में बेचा गया । चेन्नई में गुरुवार को पेट्रोल की  कीमतें  103.61 प्रति लीटर और  डीजल के लिए 99.50 प्रति लीटर रही ।

Web Title: up minister upendra tiwari statement on inflation prices only handful people need petrol watch video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे