UP Lok Sabha Election 2024: गोरखपुर में खिलेगा कमल या सपा मार लेगी बाजी? जानें हाईप्रोफाइल सीट का पूरा समीकरण

By अंजली चौहान | Published: April 9, 2024 05:04 PM2024-04-09T17:04:11+5:302024-04-09T17:06:10+5:30

Gorakhpur Lok Sabha Election 2024: गोरखपुर निर्वाचन क्षेत्र 1991 से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का गढ़ रहा है। 2019 में रवींद्र श्यामनारायण शुक्ला उर्फ ​​रवि किशन ने इस सीट से जीत हासिल की।

UP Lok Sabha Election 2024 Gorakhpur when will the elections be held and who is the candidate | UP Lok Sabha Election 2024: गोरखपुर में खिलेगा कमल या सपा मार लेगी बाजी? जानें हाईप्रोफाइल सीट का पूरा समीकरण

UP Lok Sabha Election 2024: गोरखपुर में खिलेगा कमल या सपा मार लेगी बाजी? जानें हाईप्रोफाइल सीट का पूरा समीकरण

Gorakhpur Lok Sabha Election 2024: जब उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीटों का जिक्र होता है तो उसमें हाईप्रोफाइल सीट गोरखपुर का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता। उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के अहम जिलों में से एक गोरखपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जुड़ा हुआ है। यह निर्वाचन क्षेत्र गोरखनाथ मठ का गढ़ माना जाता है। 
सियासी नजरिए से यह सीट हर राजनैतिक पार्टी के लिए काफी अहम है।

आजादी के बाद से लोकसभा चुनावों में गोरखपुर में 19 बार चुनाव हुए हैं जिसमें से10 बार गोरखनाथ मंदिर का इस पर कब्जा रहा है। ये वहीं, गोरखनाथ मंदिर है जिस मठ से महंत सीएम योगी हैं। गोरखपुर को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गृह क्षेत्र माना जाता है। सीएम योगी ने 1998, 1999, 2004, 2009 और 2014 में पांच बार सांसद के रूप में इस सीट का प्रतिनिधित्व किया। 

बीजेपी के लिए यह सीट काफी अहम है। ऐसे में बीजेपी से सीट छीनने के लिए सपा जी तोड़ मेहनत कर रही है।  इस सीट में पांच विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं जिनमें कैम्पियरगंज, पिपराइच, गोरखपुर शहरी, गोरखपुर ग्रामीण और सहजनवा शामिल हैं।

किसने, किसको बनाया उम्मीदवार 

भाजपा ने एक बार फिर इस सीट से लोकप्रिय भोजपुरी अभिनेता और सांसद रवि किशन को मैदान में उतारा है। वह सपा की काजल निषाद के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। काजल निषाद एक लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री हैं और उन्होंने कई डेली सोप में काम किया है।

मालूम हो कि बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में यह सीट जीती थी जब उसने रवि किशन को मैदान में उतारा था। वह गोरखपुर से मौजूदा लोकसभा सांसद हैं। किशन ने सपा के राम निषाद और कांग्रेस के मधुसूदन त्रिपाठी को हराया

गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र में मतदान

18वीं लोकसभा चुनाव के अंतिम और सातवें चरण में गोरखपुर में 1 जून को मतदान होगा। वोटों की गिनती 4 जून को होगी। 

गोरखपुर निर्वाचन क्षेत्र की जनसांख्यिकीय प्रोफाइल

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान गोरखपुर सीट पर 19,81,197 मतदाता थे। इनमें से 10,85,534 पुरुष और 8,95,487 महिला मतदाता थे। 176 मतदाता तृतीय लिंग के थे। निर्वाचन क्षेत्र में 3,413 डाक मत थे। 2019 में गोरखपुर में सेवा मतदाताओं की संख्या 4,396 थी जिसमें 4,209 पुरुष और 187 महिलाएं थीं।

2014 में, गोरखपुर निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 19,03,988 थी। इनमें से 10,55,209 पुरुष और 8,48,621 महिला मतदाता थे। इस निर्वाचन क्षेत्र में 158 मतदाता 'अन्य' श्रेणी के थे। निर्वाचन क्षेत्र में 888 डाक मत थे। 2014 में गोरखपुर में सेवा मतदाताओं की संख्या 1,134 थी जिसमें 720 पुरुष और 414 महिलाएं थीं।

मतदान केन्द्रों की संख्या

2019 के लोकसभा चुनाव में, गोरखपुर निर्वाचन क्षेत्र में 2,157 मतदान केंद्र थे।

2014 के लोकसभा चुनाव में गोरखपुर संसदीय क्षेत्र में 1,948 मतदान केंद्र थे। 

इस बीच, उत्तर प्रदेश में सात चरणों में होने वाले चुनाव में तमाम पार्टियां और नेता चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। रवि किशन गोरखपुर में वोटरों को साधने के लिए जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। 

Web Title: UP Lok Sabha Election 2024 Gorakhpur when will the elections be held and who is the candidate

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे