UP Ki Taja Khabar: लॉकडाउन के बीच मथुरा में हिंसक जानवर के पैरों के निशान मिलने से लोगों में भय, खोजबीन जारी

By भाषा | Updated: April 26, 2020 13:44 IST2020-04-26T13:44:31+5:302020-04-26T13:44:31+5:30

। वन विभाग के सूत्रों के अनुसार इस बार भी जंगली जानवर के पैरों के निशान गोवर्धन तहसील क्षेत्र में ही मिले हैं।

UP Ki Taja Khabar: fear of people getting footprints of violent animal in Mathura amid lockdown, investigation continues | UP Ki Taja Khabar: लॉकडाउन के बीच मथुरा में हिंसक जानवर के पैरों के निशान मिलने से लोगों में भय, खोजबीन जारी

UP Ki Taja Khabar: लॉकडाउन के बीच मथुरा में हिंसक जानवर के पैरों के निशान मिलने से लोगों में भय, खोजबीन जारी

Highlightsमाना जा रहा है कि यह जानवर भी पकड़े गए तेंदुए के परिवार से संबंधित कोई नर या मादा हो सकता है।वनकर्मियों को संदेह है कि यह एक पूरा परिवार भी हो सकता है

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक सप्ताह पूर्व एक तेंदुआ पकड़े जाने के बाद एक बाद फिर किसी हिंसक जानवर के पैरों के निशान मिलने से ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया है। वन विभाग के सूत्रों के अनुसार इस बार भी जंगली जानवर के पैरों के निशान गोवर्धन तहसील क्षेत्र में ही मिले हैं।

जानकारी मिलते ही इलाके के रेंजर बीएस परमार ने खोजबीन की तो हिंसक जानवर के पैरों के निशान गांव के बाहर जंगल में कई जगह मिले। माना जा रहा है कि यह जानवर भी पकड़े गए तेंदुए के परिवार से संबंधित कोई नर या मादा हो सकता है।

वनकर्मियों को संदेह है कि यह एक पूरा परिवार भी हो सकता है। प्रभारी जिला वन अधिकारी एवं मथुरा के रेंजर मुकेश मीणा ने बताया, ‘‘अभी हम लोग 21 अप्रैल को पकड़े गए तेंदुए के बारे में आसपास के अभयारण्य से जानकारी लेने का प्रयास कर ही रहे थे कि एक और नए जानवर के बारे में जानकारी मिली है।

प्रमाण एकत्र कर लिए गए हैं और अन्य वन्य क्षेत्रों से इनके बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है। तब तक ग्रामीणों को निर्जन इलाकों से दूर रहने की सलाह दी गई है।’’ 

Web Title: UP Ki Taja Khabar: fear of people getting footprints of violent animal in Mathura amid lockdown, investigation continues

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Mathuraमथुरा