ठळक मुद्देअलीगढ में अब तक कोविड—19 के 11 मामले सामने आये हैं और एक मरीज की मौत हुई है। इस सप्ताह की शुरूआत में एक अन्य जूनियर डाक्टर कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया था।
अलीगढ: जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज में एक और जूनियर डाक्टर कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया है । अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय एएमयू के प्रवक्ता प्रोफेसर एस किदवई ने रविवार को बताया कि यह तीसरा जूनियर डाक्टर है जो कोविड—19 से संक्रमित हुआ है।
अलीगढ़ में अब तक कोविड—19 के 11 मामले सामने आये हैं और एक मरीज की मौत हुई है। इससे पहले मेडिकल कालेज के एक प्रवक्ता ने शनिवार को बताया था कि संक्रमित दूसरे डाक्टर के किसी कोविड-19 मरीज से संपर्क का कोई साक्ष्य नहीं है और वह कोरोना आइसोलेशन वार्ड से भी संबद्ध नहीं था।
ना ही डाक्टर ने किसी अन्य देश की यात्रा की है। इस सप्ताह की शुरूआत में एक अन्य जूनियर डाक्टर कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया था।