Atul Kumar IIT Dhanbad 2024: अतुल कुमार की पढ़ाई का खर्च उठाएगी योगी सरकार?, सुप्रीम कोर्ट आदेश से धनबाद आईआईटी में एडमिशन का खुला रास्ता
By राजेंद्र कुमार | Published: October 2, 2024 05:58 PM2024-10-02T17:58:34+5:302024-10-02T17:59:23+5:30
Atul Kumar IIT Dhanbad 2024: अतुल की फीस का भुगतान यूपी सरकार स्कॉलरशिप योजना के तहत करेगी. समाज कल्याण विभाग अधिकारियों ने अतुल का एडमिशन कराने के लिए धनबाद आईआईटी के अधिकारियों से बात भी कर ली है.
Atul Kumar IIT Dhanbad 2024: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में रहने वाले अतुल कुमार का आईआईटी धनबाद में दाखिला पक्का हुआ. उसी अतुल कुमार की मदद के लिए यूपी की योगी सरकार आगे आ ही गई है. प्रदेश सरकार अतुल की पढ़ाई का खर्च उठाएगी. उसकी फीस जमा कराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. अतुल की फीस का भुगतान राज्य सरकार स्कॉलरशिप योजना के तहत करेगी. समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने अतुल का एडमिशन कराने के लिए धनबाद आईआईटी के अधिकारियों से बात भी कर ली है.
प्रदेश सरकार के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने यह जानकारी उत्तर दी. प्रदेश सरकार के इस फैसले से अतुल कुमार के परिवार में खुशी का माहौल है. असीम अरुण के अनुसार, मुजफ्फरनगर जिले के खतौली तहसील के टिटोडा गांव के निवासी राजेंद्र कुमार एक दिहाड़ी मजदूर हैं. उनके पुत्र अतुल कुमार का आईआईटी धनबाद में प्रवेश फीस जमा न हो पाने के कारण रुक गया था.
अतुल कुमार ने आईआईटी जेईई परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग शाखा में सीट पाई थी, लेकिन 24 जून तक फीस के महज 17 हज़ार 500 रुपये वक़्त पर जमा नहीं करने की वजह से अतुल कुमार की आईआईटी धनबाद की सीट कैंसिल हो गई थी. तो अतुल के पिता ने सर्वोच्च न्यायालय का रुख किया.
सुप्रीम कोर्ट में 30 सितंबर को चीफ़ जस्टिस ऑफ़ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने इस मामले में फ़ैसला सुनाया और आईआईटी धनबाद को खाली सीट नहीं होने पर एक अतिरिक्त सीट बनाने का आदेश दिया. यह मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान आया तो प्रदेश सरकार ने अतुल कुमार की मदद करने का निर्णय लिया.
इसी के बाद असीम अरुण ने इस संबंध में अतुल और उनके पिता राजेंद्र कुमार से फोन पर बात की और उन्हें आश्वासन दिया है कि अब अतुल की पढ़ाई के बारे में उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है. प्रदेश सरकार उसकी पढ़ाई का खर्च उठाएगी. असीम अरुण का कहना है कि अतुल के एडमिशन का पूरा खर्च उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण विभाग की ओर से किया जाएगा. और छात्रवृत्ति योजना के तहत अतुल कुमार को अब स्कॉलरशिप दी जाएगी.
सरकार के फैसले पर अतुल ने जताई खुशी
योगी सरकार के इस फैसले पर अतुल कुमार ने खुशी जताई है. अतुल का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट और योगी सरकार का वह बहुत आभारी है. अतुल का कहना है कि प्राइवेट कॉलेज की तरह ही अगर आईआईटी मद्रास भी फीस जमा नहीं होने पर फोन कॉल या ईमेल के जरिए कारण जानने की कोशिश करते तो मेरी सीट कैंसिल नहीं होती और ना ही मुझे सुप्रीम कोर्ट तक लडाई लड़नी पड़ती.
लेकिन अब सब ठीक हो गया है. अब अपनी पढ़ाई पर ध्यान लगाना है. अतुल के पिता राजेंद्र कहते हैं कि बीते तीन माह बड़ी टेंशन में गुजरे. हर वक्त वह यही सोचते थे कि पता नहीं क्या होगा और क्या नहीं? कभी कभी तो लगता था कि बच्चे का भविष्य अंधकार में जा रहा है. लेकिन अब सब ठीक हो गया है. अब हमारी यही इच्छा है कि मेरे सभी बेटे उन्नति करें और कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ते रहें.