यूपी सरकार ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और पंजाब के उपमुख्यमंत्री को लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने की मंजूरी नहीं दी

By विशाल कुमार | Published: October 4, 2021 09:27 AM2021-10-04T09:27:48+5:302021-10-04T09:34:06+5:30

उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए कांग्रेस के प्रभारी बनाए गए बघेल और रंधावा लखीमपुरी खीरी जाने के लिए प्रदेश पहुंचने वाले थे. कांग्रेस सूत्रों ने भी बघेल के विमान को लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने की मंजूरी नहीं दिए जाने की बात कही.

up govt bhupesh baghel punjab dy cm lakhimpur kheri | यूपी सरकार ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और पंजाब के उपमुख्यमंत्री को लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने की मंजूरी नहीं दी

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल. (फाइल फोटो)

Highlightsत्तर प्रदेश चुनाव के लिए कांग्रेस के प्रभारी बनाए गए बघेल और रंधावा लखीमपुरी खीरी जाने के लिए प्रदेश पहुंचने वाले थे.कांग्रेस सूत्रों ने भी बघेल के विमान को लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने की मंजूरी नहीं दिए जाने की बात कही.

लखनऊ: लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की कार किसानों पर चढ़ने के बाद हुए संघर्ष में आठ लोगों की मौत के बाद उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने लखनऊ एयरपोर्ट को एक पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा को एयरपोर्ट पर उतरने की मंजूरी नहीं देने के लिए कहा है.

उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए कांग्रेस के प्रभारी बनाए गए बघेल और रंधावा लखीमपुरी खीरी जाने के लिए प्रदेश पहुंचने वाले थे.

वहीं, कांग्रेस सूत्रों ने भी बघेल के विमान को लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने की मंजूरी नहीं दिए जाने की बात कही.

गौरतलब है कि पूरा मामला रविवार का है जब यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को लखीमपुर खीरी में रविवार को एक कार्यक्रम में आना था. किसान यहां कृषि कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.

उन्होंने डिप्टी सीएम के दौरे का भी विरोध किया. इसी दौरान अशीष मिश्रा और उसके समर्थकों ने प्रदर्शन कर रहे किसानों पर गाड़ियां चढ़ा दीं.

घटना तिकोनिया कोतवाली क्षेत्र के तिकोनिया-बनबीरपुर मार्ग पर हुई. बनबीरपुर खीरी से सांसद अजय कुमार मिश्रा का पैतृक गांव भी है.

गाड़ी चढ़ाए जाने की घटना के बाद गुस्साए किसानों ने दो एसयूवी गाड़ियों में आग लगा दी. इस पूरे मामले में अब तक कुल 8 लोगों के मारे जाने की खबर है. इसमें कम से कम चार किसान भी शामिल हैं.

आशीष के खिलाफ तिकोनिया थाने में एफआईआर दर्ज हुई है. साथ ही 14 अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.

Web Title: up govt bhupesh baghel punjab dy cm lakhimpur kheri

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे