उप्र : पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद चार बदमाश गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 1, 2021 11:23 IST2021-11-01T11:23:13+5:302021-11-01T11:23:13+5:30

UP: Four miscreants arrested after encounter with police | उप्र : पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद चार बदमाश गिरफ्तार

उप्र : पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद चार बदमाश गिरफ्तार

नोएडा (उप्र), एक नवंबर उत्तर प्रदेश के थाना दनकौर की पुलिस ने रविवार रात एक मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों ने 27 अक्टूबर को एक किसान से एक लाख रुपये कथित तौर पर लूट लिए थे।

पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अमित कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि 27 अक्टूबर को बैंक से रुपये निकालने के बाद किसान सोहन पाल घर लौट रहे थे, तभी बदमाशों ने किसान का पीछा कर चपरगढ़ के पास हथियार दिखा कर एक लाख रुपये उनसे लूट लिए थे। इस मामले की जांच के दौरान दनकौर पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी किसी अन्य वारदात को अंजाम देने जा रहे हैं। सूचना के आधार पर रविवार रात पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की।

उन्होंने बताया कि इस दौरान, कुछ लोग उन्हें मोटरसाइकिल पर सवार होकर आते नजर आए। पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो, इन लोगों ने पुलिस बल पर गोलियां चला दी और भागने लगे। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोलियां चलाई। एक बदमाश सुमित के पैर में गोली लग गई जो अलीगढ़ का निवासी है।

उन्होंने बताया उसके तीन साथी दनकौर निवासी दीपक, बुलंदशहर निवासी जितेंद्र और अलीगढ़ निवासी दीपक का पीछा कर उन्हें पकड़ लिया गया।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पुलिस ने इन बदमाशों के पास से किसान से लूटे गए रुपयों में से 58,500 रुपये, दो तमंचे, कारतूस और घटना को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की है। घायल बदमाश सुमित के खिलाफ पहले से ही कुछ आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह जेल भी जा चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP: Four miscreants arrested after encounter with police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे