यूपी: कोरोना से संक्रमित पत्रकार के निधन पर जताया दुख, कहा-योगी सरकार को सभी पत्रकारों को बीमा की सुविधा देनी चाहिए

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 1, 2020 02:27 PM2020-09-01T14:27:26+5:302020-09-01T14:27:26+5:30

प्रियंका ने कहा, ‘‘नीलांशू शुक्ला जी एक होनहार पत्रकार थे। कई बार मैंने स्वयं उन्हें कार्य करते देखा है। भावभीनी श्रद्धांजलि। ईश्वर इस दुख की घड़ी में उनके परिजन को कष्ट सहने का साहस दें।’’

UP: expressed grief over the death of Corona-infected journalist, said - Yogi government should provide insurance facility to all journalists | यूपी: कोरोना से संक्रमित पत्रकार के निधन पर जताया दुख, कहा-योगी सरकार को सभी पत्रकारों को बीमा की सुविधा देनी चाहिए

प्रियंका गांधी ने पत्रकार नीलांशू शुक्ला की निधन पर दुख प्रकट करते हुए फेसबुक पोस्ट किया

Highlightsप्रियंका गांधी वाड्रा ने लखनऊ में कोरोना वायरस से संक्रमित एक पत्रकार के निधन पर दुख जताया प्रियंका ने कहा, उत्तर प्रदेश सरकार को सभी पत्रकारों को बीमा की सुविधा प्रदान करनी चाहिए

नयी दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लखनऊ में कोरोना वायरस से संक्रमित एक पत्रकार के निधन पर दुख प्रकट करते हुए मंगलवार को कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को सभी पत्रकारों को बीमा की सुविधा प्रदान करनी चाहिए।

उन्होंने , ‘‘बहुत ही दुखद खबर है। लखनऊ के नौजवान पत्रकार नीलांशू शुक्ला जी हमारे बीच नहीं रहे। वो कई दिनों से कोरोना से लड़ाई लड़ रहे थे।’’ प्रियंका ने कहा, ‘‘नीलांशू शुक्ला जी एक होनहार पत्रकार थे। कई बार मैंने स्वयं उन्हें कार्य करते देखा है। भावभीनी श्रद्धांजलि। ईश्वर इस दुख की घड़ी में उनके परिजन को कष्ट सहने का साहस दें।’’

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने कहा, ‘‘मैंने पहले भी इस मुद्दे को उठाया था कि पत्रकार साथी इस संकट के समय में सूचनाएं देने का महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं। उप्र सरकार को नीलांशू शुक्ला जी के परिवार को आर्थिक मदद व सभी पत्रकारों को बीमा कवर देना चाहिए।’’ 

Web Title: UP: expressed grief over the death of Corona-infected journalist, said - Yogi government should provide insurance facility to all journalists

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे