UP Exit Poll Results 2022: टाइम्स नाउ वीटो पोलिंग के एग्जिट पोल में स्वामी प्रसाद मौर्य की हार, बीजेपी उम्मीदवार हो रहे हैं विजयी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 7, 2022 08:57 PM2022-03-07T20:57:40+5:302022-03-07T21:17:19+5:30

टाइम्स नाउ वीटो पोलिंग के एग्जिट पोल के मुताबिक स्वामी प्रसाद मौर्य बीजेपी उम्मीदर सुरेंद्र कुशवाह से हार रहे हैं।

UP Exit Poll Results 2022 swami prasad maurya defeated by bjp candidate in times now veto polling | UP Exit Poll Results 2022: टाइम्स नाउ वीटो पोलिंग के एग्जिट पोल में स्वामी प्रसाद मौर्य की हार, बीजेपी उम्मीदवार हो रहे हैं विजयी

UP Exit Poll Results 2022: टाइम्स नाउ वीटो पोलिंग के एग्जिट पोल में स्वामी प्रसाद मौर्य की हार, बीजेपी उम्मीदवार हो रहे हैं विजयी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आए एग्जिट पोल में फाजिलपुर सीट से भाजपा का दाम छोड़कर सपा में जाने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य चुनाव हार रहे हैं। टाइम्स नाउ वीटो पोलिंग के एग्जिट पोल के मुताबिक स्वामी प्रसाद मौर्य बीजेपी उम्मीदर सुरेंद्र कुशवाह से हार रहे हैं।

स्वामी प्रसाद मौर्य मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के मंत्रिमंडल में श्रम, सेवायोजन एवं समन्वय मंत्री थे। चुनाव से पहले ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को अलविदा कहकर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे। इसी प्रकार, एग्जिट पोल बता रहे हैं सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से चुनाव जीत रहे हैं। वहीं करहल विधानसभा से सपा नेता अखिलेश यादव जीतते हुए दिखाई दे रहे हैं। यहां से बीजेपी के उम्मीदवार एसपी बघेल चुनाव हार रहे हैं।

वहीं टाइम्स नाउ के एग्जिट पोल के मुताबिक 403 विधानसभा सीटों वाले राज्य में बीजेपी को दोबारा सरकार बन रही है। भारतीय जनता पार्टी को 225 सीटें मिल रही हैं। अखिलेश-यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी को 151 सीटों मिल रही हैं। वहीं मायावती के नेतृत्व वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को 14 और कांग्रेस को 9 सीटें मिल सकती हैं और 4 सीटें अन्य को मिलने की संभावना है। 

टाइम्स नाउ-वीटो एग्जिट पोल की भविष्यवाणी के मुताबिक, पश्चिमी यूपी में बीजेपी के 31 सीटें जीतने की संभावना है, जबकि कट्टर प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी 23 सीटें जीत सकती है।

वहीं वोटिंग शेयर की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी को 39. 39 प्रतिशत वोट मिला है। समाजवादी पार्टी को 35.32 फीसदी, बीएसपी को 13.38 फीसदी, कांग्रेस को 7.76 प्रतिशत और अन्य के खाते में 4.15प्रतिशत वोट हासिल हुआ है। 

इस एग्जिट पोल के अनुसार, उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ दोबारा सीएम बन सकते हैं और वे स्पष्ट बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाने को जा रहे हैं। हालांकि ये एग्जिट पोल हैं इग्जेट पोल नहीं । ऐसे में असल नतीजों के लिए 10 मार्च का इंतजार करना पड़ेगा। 

Web Title: UP Exit Poll Results 2022 swami prasad maurya defeated by bjp candidate in times now veto polling

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे