यूपी चुनावः योगी आदित्यनाथ के नामांकन दाखिल करने से पहले गोरखपुर में बढ़ाई गई सुरक्षा, ड्रोन से हो रही निगरानी, अमित शाह भी रहेंगे मौजूद

By अनिल शर्मा | Published: February 4, 2022 08:26 AM2022-02-04T08:26:07+5:302022-02-04T08:46:09+5:30

नामांकन दाखिल करने से पहले यूपी चुनाव के स्टार प्रचारक अमित शाह आज गोरखपुर के महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज मैदान में सुबह 10.50 बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

up elections yogi adityanath files nomination security beefed up in gorakhpur amit Shah accompany him | यूपी चुनावः योगी आदित्यनाथ के नामांकन दाखिल करने से पहले गोरखपुर में बढ़ाई गई सुरक्षा, ड्रोन से हो रही निगरानी, अमित शाह भी रहेंगे मौजूद

यूपी चुनावः योगी आदित्यनाथ के नामांकन दाखिल करने से पहले गोरखपुर में बढ़ाई गई सुरक्षा, ड्रोन से हो रही निगरानी, अमित शाह भी रहेंगे मौजूद

Highlightsयूपी सीएम योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर में नामांकन दाखिल करेंगेयोगी आदित्यनाथ के साथ गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगेगोरखपुर में सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई है, जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री शुक्रवार को सुबह 11.40 बजे अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इस बाबत गोरखपुर में  सुरक्षा काफी बढ़ाई गई है। पूरे हालात पर ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है।  SP सिटी सोनम कुमार ने बताया कि यहां नामांकान से पहले बेरीकैंडिंग की है। CCTV के अलावा ड्रोन से भी निगरानी की व्यवस्था है। हम फीडबैक के हिसाब से ड्यूटी करेंगे।

नामांकन दाखिल करने से पहले यूपी चुनाव के स्टार प्रचारक अमित शाह आज गोरखपुर के महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज मैदान में सुबह 10.50 बजे एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। भाजपा उत्तर प्रदेश में पहली पार्टी थी जिसने घोषणा की आगामी राज्य विधानसभा चुनावों के लिए उनके मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार सीएम आदित्यनाथ ही होंगे। राज्य  में 7 चरणों में मतदान होंगे जो 10 फरवरी से शुरू होगा।

इससे पहले 15 जनवरी को भाजपा ने घोषणा की कि योगी आदित्यनाथ आगामी विधानसभा चुनाव में गोरखपुर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। आदित्यनाथ की उम्मीदवारी की घोषणा के बाद समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी घोषणा की कि वह मैनपुरी विधानसभा सीट पर करहल से चुनाव लड़ेंगे। 14, 20, 23, 27 और 3 और 7 मार्च को सात चरणों में मतदान होंगे। मतों की गिनती 10 मार्च को होगी।

साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 312 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की थी। पार्टी ने 403 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में 39.67 प्रतिशत वोट शेयर हासिल किया। समाजवादी पार्टी (सपा) को 47 सीटें, बसपा ने 19 सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस केवल सात सीटों पर जीत हासिल कर सकी।

Web Title: up elections yogi adityanath files nomination security beefed up in gorakhpur amit Shah accompany him

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे