यूपी चुनावः ड्यूटी पर अधिकारी ने की बदमाशी, 40 मिनट तक बंद रखा EVM का मुख्य बटन, सपा के आरोपों पर बोले यूपी के मंत्री

By अनिल शर्मा | Published: March 7, 2022 09:03 AM2022-03-07T09:03:02+5:302022-03-07T09:06:51+5:30

समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया कि वाराणसी जिले की रोहनिया विधानसभा 387 के बूथ संख्या 151 पर ईवीएम खराब हो गया है, जिससे मतदान बाधित हो गया है। सपा के इन आरोपों पर यूपी सरकार में मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि यहां ड्यूटी पर जो अधिकारी है उसने जानबूझकर बदमाशी की।

UP elections varanasi officer on duty misbehaved EVM's main button closed for 40 minutes | यूपी चुनावः ड्यूटी पर अधिकारी ने की बदमाशी, 40 मिनट तक बंद रखा EVM का मुख्य बटन, सपा के आरोपों पर बोले यूपी के मंत्री

यूपी चुनावः ड्यूटी पर अधिकारी ने की बदमाशी, 40 मिनट तक बंद रखा EVM का मुख्य बटन, सपा के आरोपों पर बोले यूपी के मंत्री

Highlights वाराणसी समेत यूपी के 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैंमतदान शुरू होने के बाद समाजवादी पार्टी ने कई जगहों पर EVM खराब होने की शिकायत कीसपा के आरोपों पर यूपी मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि यहां ड्यूटी पर जो अधिकारी है उसने जानबूझकर बदमाशी की

वाराणसीः  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी समेत उत्तर प्रदेश के नौ जिलों की 54 विधानसभा सीट पर चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के तहत मतदान सोमवार सुबह सात बजे शुरू हो गया।  सातवें चरण में वाराणसी, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ और जौनपुर जिलों के 54 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से मतदान हो रहे हैं। इस बीच समाजवादी पार्टी ने कई जगहों पर ईवीएम के खराब होने की बात कही। 

कई जगहों पर EVM खराबः समाजवादी पार्टी

समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया कि वाराणसी जिले की रोहनिया विधानसभा 387 के बूथ संख्या 151 पर ईवीएम खराब हो गया है, जिससे मतदान बाधित हो गया है। वहीं गाजीपुर जिले की गाजीपुर विधानसभा 375 के बूथ संख्या 349 और मऊ जिले की 353 मधुबन विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 54 पर ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित हो हुए।

40 मिनट तक मशीन का मुख्य बटन ऑफ कर रखा था

सपा के इन आरोपों पर यूपी सरकार में मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि यहां ड्यूटी पर जो अधिकारी है उसने जानबूझकर बदमाशी की। विशेषज्ञों की टीम ने बताया कि कोई खराबी नहीं है, 40 मिनट से मशीन का मुख्य बटन ऑफ कर रखा था। ये जांच का विषय है। वाराणसी में वोट डालने के बाद मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने बताया कि जिलाधिकारी ने कहा है कि चुनाव का समय 40 मिनट बढ़ा दिया जाएगा। 

समाजवादी पार्टी को ओवर कॉन्फिडेंस है, ओवर कॉन्फिडेंस धोखा देता है

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रविन्द्र जायसवाल परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे थे। उन्होंने यहां यह भी कहा कि योगी, मोदी के कार्यों से प्रभावित होकर आज पूरे प्रदेश में जनता चुनाव लड़ रही है। समाजवादी पार्टी को ओवर कॉन्फिडेंस है। ओवर कॉन्फिडेंस धोखा देता है।

Web Title: UP elections varanasi officer on duty misbehaved EVM's main button closed for 40 minutes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे