यूपी चुनावः फर्जी समाजवादी सत्ता में आए तो दंगाई बेखौफ हो जाएंगे, बहन बेटियों से बदला लेंगे, पीएम मोदी का सपा पर हमला

By अनिल शर्मा | Published: February 5, 2022 08:49 AM2022-02-05T08:49:40+5:302022-02-05T08:55:00+5:30

पीएम मोदी ने गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, अलीगढ़ एवं नोएडा जिलों में फैले 23 विधानसभा क्षेत्रों पर अपना संबोधन केंद्रित किया, जहां बड़ी संख्या में किसान मतदाता हैं। उत्तर प्रदेश में पहले चरण का विधानसभा चुनाव 10 फरवरी को है।

up elections pm modi targeted samajwadi party fiercely in digital rally in west up | यूपी चुनावः फर्जी समाजवादी सत्ता में आए तो दंगाई बेखौफ हो जाएंगे, बहन बेटियों से बदला लेंगे, पीएम मोदी का सपा पर हमला

यूपी चुनावः फर्जी समाजवादी सत्ता में आए तो दंगाई बेखौफ हो जाएंगे, बहन बेटियों से बदला लेंगे, पीएम मोदी का सपा पर हमला

Highlightsलोकतंत्र में जो लाज शर्म नाम की चीज चाहिए थी, वह भी छोड़ दियाः पीएम मोदीप्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह चुनाव हिस्ट्रीशीटर को बाहर रखने के लिए नई हिस्ट्री बनाने के लिएपीएम मोदी ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा, ये कागजी समाजवादी, जो शत प्रतिशत परिवारवादी हैं

मेरठ/हापुड़ः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को विपक्ष पर कोविड टीके की तरह ही न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर अफवाह फैलाने का आरोप लगाया। पीएन ने  कहा कि यदि ‘फर्जी समाजवादी’ सत्ता में आ गये तो वे केंद्र द्वारा किसानों एवं गरीबों को दिये जाने वाले लाभों को रोक देंगे। उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) को ‘कागजी और परिवारवादी’ बताते हुए कहा कि यदि वह सत्ता में लौटती है तो उत्तर प्रदेश में बर्बादी लेकर आएगी और दंगाई मानसिकता वाले बेखौफ हो जाएंगे तथा मौजूदा सरकार की सख्तियों का बदला राज्य की बहन-बेटियों से लेंगे।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, गाजियाबाद, अलीगढ़, हापुड़ और नोएडा के मतदाताओं को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने क्षेत्र के किसानों को भी विरोधी दलों से आगाह किया और कहा कि यदि इनकी (सपा की) सरकार आ गई तो एक ओर जहां वह केंद्र से मिलने वाली हजारों करोड़ रुपये की मदद पर ब्रेक लगा देंगे, वहीं दूसरी ओर गरीब के कल्याण की सभी योजनाओं पर चीनी मिल की तरह ताला लगा देंगे। हाल के दिनों में प्रधानमंत्री की यह दूसरी डिजिटल रैली थी। उन्होंने गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, अलीगढ़ एवं नोएडा जिलों में फैले 23 विधानसभा क्षेत्रों पर अपना संबोधन केंद्रित किया, जहां बड़ी संख्या में किसान मतदाता हैं। उत्तर प्रदेश में पहले चरण का विधानसभा चुनाव 10 फरवरी को है।

लोकतंत्र में जो लाज शर्म नाम की चीज चाहिए थी, वह भी छोड़ दिया

पीएम मोदी ने लोगों से कहा कि ‘पहले मतदान , फिर जलपान।’ प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत राजा महेंद्र प्रताप सिंह, चौधरी चरण सिंह और कल्याण सिंह के अलावा आजादी के आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए की। उन्होंने कहा कि इस बार का उत्तर प्रदेश का चुनाव सुरक्षा, सम्मान और समृद्धि की पहचान को बनाए रखने के लिए है। समाजवादी पार्टी द्वारा कथित तौर पर अपराधियों को टिकट दिए जाने का मुद्दा छेड़ते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘इन्होंने कैसे-कैसे लोगों को टिकट दिया है। लोकतंत्र में जो लाज शर्म नाम की चीज चाहिए थी, वह भी छोड़ दिया। ऐसे-ऐसे लोगों को टिकट दिया है... इसी से आपको उनके भावी इरादों का पता चल जाएगा।’’

यह चुनाव हिस्ट्रीशीटर को बाहर रखने के लिए नई हिस्ट्री बनाने के लिए

प्रदेश की जनता से भारी संख्या में मतदान करने की अपील कर भाजपा को जीताने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव ‘‘हिस्ट्रीशीटर्स’’ को बाहर रखने की ‘‘हिस्ट्री’’ बनाने के लिए और साथ ही दंगाइयों व माफियाओं को पर्दे के पीछे से सत्ता हथियाने से रोकने का भी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद उत्तर प्रदेश ने अनेक चुनाव देखे और अनेक सरकारों को बनते-बिगड़ते देखा है, लेकिन यह चुनाव सबसे अलग है। उन्होंने कहा, ‘‘यह चुनाव उत्तर प्रदेश में शांति के स्थायित्व के लिए है, विकास की निरंतरता के लिए है, प्रशासन में सुशासन के लिए है, उत्तर प्रदेश के लोगों के तेज विकास के लिए है। यह चुनाव सुरक्षा सम्मान और समृद्धि की पहचान को बनाए रखने के लिए है।’’ उन्होंने कहा, ‘यह चुनाव हिस्ट्रीशीटर को बाहर रखने के लिए नई हिस्ट्री बनाने के लिए है।’

...उत्तर प्रदेश की सत्ता हथियाने नहीं देंगे

सपा पर निशाना साधते हुए पीएम ने आगे कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि उत्तर प्रदेश के लोगों ने यह मन बना लिया है कि दंगाइयों को, माफियाओं को, पर्दे के पीछे रहकर उत्तर प्रदेश की सत्ता हथियाने नहीं देंगे।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि क्षेत्र के मतदाता अच्छी तरह से समझते हैं कि उद्योगों और व्यापार-कारोबार के लिए कानून व्यवस्था का राज होना कितना जरूरी है। उन्होंने कहा, ‘‘कोई सोच नहीं सकता था कि उत्तर प्रदेश में कभी अपराधी और माफिया काबू में आएंगे, लेकिन योगी जी ने कानून का राज स्थापित किया। गुंडागर्दी करने वालों को यह समझ आ आया है कि 21वीं सदी में उत्तर प्रदेश को लगातार ऐसी सरकार चाहिए, जो दोगुनी तेजी से काम करे और दोगुनी तेजी से विकास करे। यह काम ‘डबल इंजन’ की सरकार ही कर सकती है।’’

ये कागजी समाजवादी, जो शत प्रतिशत परिवारवादी हैं

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका उत्तर प्रदेश का पहला दौरा मेरठ का ही हुआ था और मौसम खराब होने की वजह से उन्हें सड़क मार्ग से वहां पहुंचना पड़ा था। उन्होंने कहा कि मेरठ एक्सप्रेस-वे की वजह से वह महज एक घंटे से भी कम समय में दिल्ली से मेरठ पहुंच गए थे। पीएम ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा, ‘‘ये कागजी समाजवादी, जो शत प्रतिशत परिवारवादी हैं और इनके सहयोगी इतने सालों तक सत्ता में रहे, लेकिन खेती की समस्या और किसानों की परेशानी को इन्होंने समझा ही नहीं। दशकों से खेती की जो व्यवस्था चली आ रही थी, जिससे किसान परेशान था, उसको सुधारने का साहस इन्होंने जुटाया ही नहीं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर इन्हें मौका मिल गया तो किसानों को मिल रही हजारों करोड़ रुपये की मदद ये नकली समाजवादी बंद करा देंगे। किसानों के बैंक अकाउंट में जो एमएसपी का पैसा जा रहा है, ये नकली समाजवादी उसे भी रोक देंगे। आपको इस कोरोना काल में जो मुफ्त राशन मिल रहा है, ये नकली समाजवादी उसे भी छीन लेंगे।’’

मौजूदा सरकार की सख्ती का बदला प्रदेश की बहन बेटियों से लेना चाहते हैं 

 प्रधानमंत्री ने कहा कि राशन माफिया से लेकर कमीशन माफिया तक, ठेका माफिया से लेकर खनन माफिया तक ‘‘नकली समाजवादी’’ पूरी तरह परिवारवादी हो जाएंगे और फिर वह तो पुराने अवतार में आने के लिए तैयार बैठे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में उत्तर प्रदेश में कानून का राज कायम हुआ है और इसके लिए पुलिस में लगभग डेढ़ लाख भर्तियां हुई हैं, जिनमें 20,000 से अधिक तो राज्य की बेटियां हैं। उन्होंने कहा कि दंगाई, आए दिन बंदूक व चाकू की नोंक पर ‘‘खेल करने वाले लोग’’ योगी सरकार को सहन नहीं कर सकते और वह पूरी ताकत लगा देंगे कि भाजपा फिर से सत्ता में ना आए। उन्होंने कहा, ‘‘अगर इस प्रकार के तत्व अपना खेल खेलने में थोड़े से भी सफल हुए...तो वह पहले से ज्यादा बेखौफ हो जाएंगे... बर्बादी लेकर आएंगे... ऐसे लोगों को कभी सफल नहीं होने देना है। इसके लिए योगी की सरकार बहुत जरूरी है।’’ उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों के दौरान दबंग और दंगाई मानसिकता वालों के माथे पर कानून की तलवार लटकती थी और इसके कारण इनके गोरखधंधे में मुसीबतें आईं। उन्होंने कहा, ‘‘इसका बदला वे लोग उत्तर प्रदेश की बहन बेटियों से लेना चाहते हैं।’’ 

Web Title: up elections pm modi targeted samajwadi party fiercely in digital rally in west up

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे