UP Elections 2022: बीजेपी ने जारी की 91 उम्मीदवारों की एक और सूची, टिकट पाने वालों में कई दिग्गजों के नाम, इन सीटों पर संशय बरकरार

By रुस्तम राणा | Published: January 28, 2022 04:02 PM2022-01-28T16:02:49+5:302022-01-28T16:07:19+5:30

उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर बीजेपी ने प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से सिंधुजा मिश्रा को अपना प्रत्याशी बनाया है। वे निर्दलीय दबंग विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ मैदान में उतरेंगे। 

UP Elections 2022 bjp released another list of 91 candidates, here are the names | UP Elections 2022: बीजेपी ने जारी की 91 उम्मीदवारों की एक और सूची, टिकट पाने वालों में कई दिग्गजों के नाम, इन सीटों पर संशय बरकरार

UP Elections 2022: बीजेपी ने जारी की 91 उम्मीदवारों की एक और सूची, टिकट पाने वालों में कई दिग्गजों के नाम, इन सीटों पर संशय बरकरार

Highlightsकांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए राकेश सचान को भोगनीपुर से टिकटबीजेपी की ताजा जारी सूची में भी लखनऊ के प्रत्याशियों के नाम नहीं

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पार्टियां अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी ने अपने 91 उम्मीदवारों की सूची को जारी किया है। इस सूची में पार्टी के राज्य सरकार के मंत्रियों सिद्धार्थ नाथ सिंह, उपेंद्र तिवारी, नंदकुमार गुप्ता नंदी, सूर्य प्रताप शाही को उम्मीदवार घोषित किया गया है। पार्टी की ओर से जारी आधिकारिक सूची के मुताबिक सिंह इलाहाबाद पश्चिम से, तिवारी बलिया जिले के फेफना, नंदी इलाहाबाद दक्षिण और शाही पत्थरदेवा से चुनावी मैदान में उतरेंगे। 

कुंडा से राजा भैया के खिलाफ बीजेपी ने उतारा उम्मीदवार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सूचना सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी को पार्टी ने देवरिया से उम्मीदवार बनाया है। पिछले दिनों भाजपा में शामिल हुए समाजवादी पार्टी के विधायक सुभाष राय को आम्‍बेडकरनगर जिले की जलालपुर सीट से टिकट दिया गया है। प्रतापगढ़ की कुंडा से बीजेपी ने सिंधुजा मिश्रा को प्रत्याशी बनाया है। मिश्रा निर्दलीय दबंग विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ मैदान में उतरेंगे। 

कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए राकेश सचान को भोगनीपुर से टिकट

इसी प्रकार कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए राकेश सचान को भोगनीपुर से उम्मीदवार बनाया गया है। इसके साथ ही भाजपा ने 403 सदस्यीय उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अब तक 294 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। उत्तर प्रदेश में भाजपा अपना दल एस और निषाद पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है। ऐसे में अभी बीजेपी को सहयोगी दलों को भी कई सीट देनी है।

इन सीटों पर अभी संशय बरकरार

वहीं भारतीय जनता पार्टी की तीसरी सूची में भी लखनऊ के प्रत्याशियों के नाम नहीं है। अभी भी लखनऊ की कई सीट पर पेंच हैं। इसके साथ ही उन्नाव में विधानसभा अध्यक्ष पंडित हृदयनारायण दीक्षित की सीट पर भी अभी संशय बरकरार है। बीजेपी की ओर से प्रदेश के कई जिलों में लगभग एक-दो सीटों पर सस्पेंस बना है। इनमें मऊ व आजमगढ़ से लेकर बलिया तक कई सीट हैं। बता दें कि इससे पहले बीजेपी अपने उम्मीदवारों की दो सूची को जारी कर चुकी है।  

Web Title: UP Elections 2022 bjp released another list of 91 candidates, here are the names

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे