यूपी चुनाव: शामली और मेरठ में ईवीएम को लेकर आई शिकायतें, प्रशासन मशीनों को बदलने में लगा

By विशाल कुमार | Published: February 10, 2022 08:44 AM2022-02-10T08:44:56+5:302022-02-10T08:49:09+5:30

शामली की जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कहा कि सभी बूथों पर मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है. कुछ बूथों से ईवीएम को लेकर कुछ शिकायतें सामने आईं, हम उन मशीनों को बदल रहे हैं और उनके मामले को हल कर रहे हैं। शांतिपूर्ण मतदान जारी है, कहीं भी कानून-व्यवस्था की स्थिति नहीं आई है।

up election shamali meerut complaints against evm administration | यूपी चुनाव: शामली और मेरठ में ईवीएम को लेकर आई शिकायतें, प्रशासन मशीनों को बदलने में लगा

यूपी चुनाव: शामली और मेरठ में ईवीएम को लेकर आई शिकायतें, प्रशासन मशीनों को बदलने में लगा

Highlightsशामली की जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कहा कि कुछ बूथों से ईवीएम को लेकर कुछ शिकायतें सामने आईं, हम उन मशीनों को बदल रहे हैं।उन्होंने कहा कि सभी तहसीलों में इंजीनियर की टीमों को तैनात किया गया है।

शामली: उत्तर विधानसभा चुनाव के लिए जहां आज सुबह 7 बजे से मतदाता, मतदान के लिए लाइनों में नजर आए तो वहीं कई जगहों से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को लेकर शिकायतें भी आईं।

शामली की जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कहा कि सभी बूथों पर मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है। कुछ बूथों से ईवीएम को लेकर कुछ शिकायतें सामने आईं, हम उन मशीनों को बदल रहे हैं और उनके मामले को हल कर रहे हैं। शांतिपूर्ण मतदान जारी है, कहीं भी कानून-व्यवस्था की स्थिति नहीं आई है।

उन्होंने कहा कि सभी तहसीलों में इंजीनियर की टीमों को तैनात किया गया है। हमारे जिले में 3 विधानसभा हैं, जहां एक-एक बूथ बनाया गया है।

इसके साथ मथुरा में भी ईवीएम में खराबी की शिकायतें आईं और वहां भी प्रशासन मशीनों पर बदलने में लगा हुआ है।

राज्य के पश्चिमी भाग में 11 जिलों में फैली 58 विधानसभा सीटों पर मतदान  हो रहा है। कोविड-सुरक्षित चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सुबह 7 बजे से शुरू हुए मतदान में मतदाता सुबह से ही पोलिंग बूथ के बाहर नजर आने लगे और वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।

इस चरण में शामली, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा तथा आगरा जिलों की विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। पहले चरण में 623 उम्मीदवार मैदान में हैं और इस चरण में लगभग 2.27 करोड़ लोग मतदान करने के पात्र हैं।

2017 में बीजेपी को 58 में से 53 सीटें मिली थीं, जबकि समाजवादी पार्टी और बसपा को दो-दो सीटें मिली थीं. एक सीट राष्ट्रीय लोक दल के खाते में गई थी।

Web Title: up election shamali meerut complaints against evm administration

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे