बिजनौर में धूप खिली है, लेकिन BJP का मौसम खराब है, पीएम मोदी के रैली रद्द किए जाने पर जयंत चौधरी ने ली चुटकी

By अनिल शर्मा | Published: February 7, 2022 05:04 PM2022-02-07T17:04:28+5:302022-02-07T17:09:22+5:30

पीएम की रैली रद्द किए जाने को मुद्दा बनाते हुए रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने पीएम योगी और आदित्यनाथ पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि कड़ी धूप निकली है लेकिन भाजपा का मौसम खराब चल रहा है।

up election jayant chaudhary took a jibe at the cancellation of pm modi rally in bijnor | बिजनौर में धूप खिली है, लेकिन BJP का मौसम खराब है, पीएम मोदी के रैली रद्द किए जाने पर जयंत चौधरी ने ली चुटकी

बिजनौर में धूप खिली है, लेकिन BJP का मौसम खराब है, पीएम मोदी के रैली रद्द किए जाने पर जयंत चौधरी ने ली चुटकी

Highlightsपीएम मोदी सोमवार बिजनौर से अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करनेवाले थेखराब मौसम का हवाला देते हुए पीएम की बिजनौर रैली रद्द कर दी गईरालोद अध्यक्ष और गठबंधन नेता जयंत चौधरी ने कहा कि भाजपा का मौसम खराब चल रहा है

बिजनौरः पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जाट वोटों को अपनी तरफ करने के लिए बिजनौर में सोमवार पीएम मोदी की बड़ी रैली होनेवाली थी। लेकिन खराब मौसम का हवाला देते हुए पीएम मोदी की रैली रद्द कर दी गई। और पीएम मोदी को वर्चुअल रैली के जरिए लोगों को संबोधित करना पड़ा। इसके लिए उन्होंने बिजनौर की जनता से माफी भी मांगी और कहा कि चुनाव आयोग द्वारा कुछ ढील देने के बाद आज मैंने सोचा था कि व्यक्तिगत रूप से बिजनौर आकर अपने अभियान की शुरुआत करूं, लेकिन मौसम खराब होने के कारण मेरा हेलीकॉप्टर नहीं जा सका और फिर एक बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आया हूं।

उधर पीएम की रैली रद्द किए जाने को मुद्दा बनाते हुए रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने पीएम योगी और आदित्यनाथ पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि कड़ी धूप निकली है लेकिन भाजपा का मौसम खराब चल रहा है। जयंत चौधरी ने एक सभा में कहा, योगीजी कह रहे हैं सर्दी कर दूंगा, शिमला पहुंचा दूंगा। बिजनौर में कड़ी धूप निकली हुई है। यहां भी धूप निकली हुई है। मौसम बिल्कुल साफ है देखो। 

जयंत चौधरी ने आगे कहा, बिजनौर में हम बड़ी उत्सुकता से सुन रहे थे कि आज मोदी जी वहां जा रहे थे। कुछ ना कुछ वो सफाई देते मैं ये सोच रहा था। क्योंकि 2017 में जब वो बिजनौर गए थे तो वहां घोषणा की थी कि चौधरी चरण सिंह के नाम से हम नई योजना बनाएंगे। लेकिन 5 साल चौधरी चरण सिंहजी का नाम नहीं लिया गया और ना ही कोई योजना बनाई गई। 

रालोद अध्यक्ष ने पीएम मोदी पर चुनावी रैली रद्द किए जाने को लेकर आगे कहा,  मैं सोच रहा था कि आज वो बिजनौर जाएंगे तो उनसे सवाल पूछा जा सकता है और कुछ ना कुछ सफाई दे सकते हैं लेकिन भाजपा कि मौसम इतना खराब हो चुका है  कि बिजनौर का उन्होंने कार्यक्रम ही रद्द कर दिया। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लहर है। मैं गठबंधन के सभी साथियों को धन्यवाद देना चाहता हूं। हमारी सरकार बनेगी तो सबका सम्मान होगा। 

Web Title: up election jayant chaudhary took a jibe at the cancellation of pm modi rally in bijnor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे