UP Election 2022: सपा कार्यकर्ता ने लखनऊ में पार्टी दफ्तर के बाहर खुद को जलाने की कोशिश की, टिकट न मिलने से था नाराज

By विशाल कुमार | Published: January 16, 2022 03:07 PM2022-01-16T15:07:16+5:302022-01-16T15:10:52+5:30

वीडियो में अलीगढ़ के सपा कार्यकर्ता आदित्य ठाकुर को पार्टी पर उनका टिकट लूटने और बाहरी लोगों को देने का आरोप लगाते हुए सुना जा सकता है। उन्होंने दावा किया कि उनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है, लेकिन फिर भी उन्हें उम्मीदवारी से वंचित कर दिया गया।

up election 2022 sp worker-attempts-self-immolation-denied-poll-ticket | UP Election 2022: सपा कार्यकर्ता ने लखनऊ में पार्टी दफ्तर के बाहर खुद को जलाने की कोशिश की, टिकट न मिलने से था नाराज

UP Election 2022: सपा कार्यकर्ता ने लखनऊ में पार्टी दफ्तर के बाहर खुद को जलाने की कोशिश की, टिकट न मिलने से था नाराज

Highlightsअलीगढ़ के सपा कार्यकर्ता आदित्य ठाकुर ने खुद को पेट्रोल में भिगो लिया।लखनऊ में विक्रमादित्य मार्ग पर स्थित पार्टी मुख्यालय के बाहर खुद को आग लगाने की कोशिश की।राहगीरों और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें ऐसा करने से रोक लिया।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में लड़ने के लिए टिकट न मिलने से नाराज सपा के एक कार्यकर्ता ने रविवार को लखनऊ में पार्टी दफ्तर के बाहर खुद को जलाने की कोशिश की।

अलीगढ़ के सपा कार्यकर्ता आदित्य ठाकुर ने खुद को पेट्रोल में भिगो लिया और लखनऊ में विक्रमादित्य मार्ग पर स्थित पार्टी मुख्यालय के बाहर खुद को आग लगाने की कोशिश की।

हालांकि, समय पर राहगीरों और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें ऐसा करने से रोक लिया और इसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया. सूत्रों ने कहा कि आदित्य ठाकुर अलीगढ़ के छारा निर्वाचन क्षेत्र से यूपी चुनाव लड़ने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया।

पकड़े जाने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए भावुक ठाकुर ने कहा कि आज मैं यहां अपनी जान दे दूंगा। मुझे जेल में डालकर भी आप मुझे रोक नहीं पाएंगे। मुझे न्याय चाहिए।

वहीं, वीडियो में ठाकुर को पार्टी पर उनका टिकट लूटने और बाहरी लोगों को देने का आरोप लगाते हुए सुना जा सकता है। उन्होंने दावा किया कि उनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है, लेकिन फिर भी उन्हें उम्मीदवारी से वंचित कर दिया गया।

बता दें कि, समाजवादी पार्टी-राष्ट्रीय लोक दल गठबंधन ने 13 जनवरी को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 29 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची की घोषणा की थी। 29 सीटों में से, सपा ने 10 और रालोद ने 19 पर उम्मीदवार खड़े किए हैं।

मुजफ्फरनगर, शामली, अलीगढ़, आगरा, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद जैसे जिलों की इन सीटों पर 2017 के चुनावों में बड़े पैमाने पर भाजपा उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी।

Web Title: up election 2022 sp worker-attempts-self-immolation-denied-poll-ticket

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे