UP Election 2022: राकेश टिकैत के गढ़ बुढ़ाना में भाजपा का प्रदर्शन कैसा है, जानें कौन जीत रहा है

By विनीत कुमार | Published: March 10, 2022 04:55 PM2022-03-10T16:55:23+5:302022-03-10T17:06:45+5:30

UP Election Result 2022: पश्चिमी यूपी में मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना सीट पर भाजपा उम्मीदवार उमेश मलिक पीछे नजर आ रहे हैं। बुढ़ाना सीट में ही राकेश टिकैत का सिसौली गांव आता है।

UP Election 2022 Results: Rakesh tikait Budhana seat results and trend | UP Election 2022: राकेश टिकैत के गढ़ बुढ़ाना में भाजपा का प्रदर्शन कैसा है, जानें कौन जीत रहा है

राकेश टिकैत के गढ़ बुढ़ाना में भाजपा उम्मीदवार पीछे (फाइल फोटो)

Highlightsपश्चिमी यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में आता है बुढ़ाना सीट, इसी के तहत है सिसौली गांव।बुढ़ाना सीट से सीट से सपा-रालोद के उम्मीदवार राजपाल बालियान बड़े अंतर से आगे नजर आ रहे हैं।पिछली बार 2017 में भाजपा के उमेश मलिक ने जीत दर्ज की थी, इस बार हार की संभावना है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद मतों की आज गिनती जारी है। भाजपा एक बार फिर बड़े बहुमत के साथ सरकार बनाती नजर आ रही है। वहीं, समाजवादी पार्टी की सीटों में भी पिछले बार के मुकाबले बढ़त देखी जा रही है लेकिन संभवत: सपा को दूसरे नंबर की पार्टी बनकर संतोष करना पड़ेगा।

इस बीच पश्चिम यूपी पर सभी की नजर है। कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन शुरू हुआ था और माना जा रहा था कि इसका असर पूरी यूपी में दिखेगा। बहरहाल, बात मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना सीट की करें तो यहां भाजपा उम्मीदवार की हार होती नजर आ रही है।

राकेश टिकैत के गढ़ बुढ़ाना में भाजपा की हार!

बुढ़ाना सीट के अंदर ही भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत का गांव सिसौली आता है। इस सीट से सपा-रालोद के उम्मीदवार राजपाल बालियान बड़े अंतर से आगे नजर आ रहे हैं। हालांकि भाजपा उम्मीदवार उमेश मलिक को भी अच्छी-खासी तादाद में वोट मिले हैं।

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार 4.50 बजे तक भाजपा के उमेश मलिक को 94222 वोट मिल चुके थे। वहीं राजपाल बालियान को 122345 मिले हैं। यहां अभी तीन राउंड की मतगणना बाकी है।    

इस सीट पर कांग्रेस से देवेन्द्र कुमार, बसपा से अनीस और आम आदमी पार्टी से देवेंद्र मलिक पहलवान चुनाव लड़ रहे हैं।

बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनावों में भाजपा के उमेश मलिक ने सपा के प्रमोद त्यागी को 13 हजार से भी ज्यादा मतों के अंतर से हराया था। किसान नेता राकेश टिकैत ने हाल में उत्तर प्रदेश में लोगों से ट्रैक्टर से आने और मतगणना केंद्रों के पास शिविर लगाने का आग्रह किया था। टिकैत ने पिछले हफ्ते दावा किया कि इन केंद्रों पर अनियमितताएं हो सकती हैं।  

Web Title: UP Election 2022 Results: Rakesh tikait Budhana seat results and trend

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे