UP Election 2022: मायावती का सीएम योगी पर निशाना, बोलीं- गोरखपुर का मठ कोई बड़े बंगले से कम नहीं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 23, 2022 09:45 PM2022-01-23T21:45:59+5:302022-01-23T21:56:41+5:30

सीएम आदित्यनाथ ने गाजियाबाद की चुनावी जनसभा में विपक्षी दलों पर आरोप लगाया था कि पिछली सरकारों में नेताओं ने जनता के पैसे से अपने बंगले बनाए

UP Election 2022: Mayawati's target on CM Yogi, said - Gorakhpur's monastery is no less than a big bungalow | UP Election 2022: मायावती का सीएम योगी पर निशाना, बोलीं- गोरखपुर का मठ कोई बड़े बंगले से कम नहीं

मायावती ने योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर मठ को बंगला बताया

Highlightsयोगी आदित्यनाथ के आरोपों पर मायावती ने किया पलटवार मायावती का आरोप, योगी जी का मठ कोई बड़े बगंले से कम नहीं हैमायावती ने बसपा सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में नेताओं का आरोप-प्रत्यारोप अपने चरमोत्कर्ष पर है। ताजा मामले में बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा है।

मायावती ने ट्विटर पर योगी आदित्यनाथ को इसलिए निशाने पर लिया क्योंकि आज ही गाजियाबाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक चुनावी जनसभा में विपक्षी दलों पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि यूपी में पिछली सरकारों में जनता के पैसे से नेताओं ने अपने लिए बंगले बनाए।

इसी के जवाब में बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा, "शायद पश्चिमी यू.पी. की जनता को यह मालूम नहीं है कि गोरखपुर में योगी जी का बना मठ जहाँ वो अधिकांश निवास करते हैं, वो कोई बड़े बगंले से कम नहीं है। यदि इस बारे में भी यह बता देते तो बेहतर होता।"

मायावती ने कहा कि मुख्यमंत्री जब उपलब्धियों के बारे में बता रहे थे तो उन्हें बहुजन सरकार के जनहित से जुड़े कार्यों को भी बताना चाहिए था क्योंकि क्योंकि इन्हें मालूम होना चाहिए कि गरीबों को मकान और भूमिहीनों को जमीन देने के मामले में बहुजन पार्टी की सरकार ने सबसे बेहतर काम किया है।

बसपा सुप्रीमों ने अपने कार्यकाल के बारे में बताया कि बसपा सरकार द्वारा मान्यवर श्री कांशीराम जी शहरी गरीब आवास योजना के तहत केवल दो चरण में ही डेढ़ लाख से अधिक पक्के मकान दिए गए।

इसके साथ ही मायावती ने कहा कि सर्वजन हिताय गरीब आवास मालिकाना हक योजना के तहत काफी परिवारों को लाभ मिला और लाखों भूमिहीन परिवारों को भी जमीनें भी दी गईं।

Web Title: UP Election 2022: Mayawati's target on CM Yogi, said - Gorakhpur's monastery is no less than a big bungalow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे