UP Election 2022: बहुमत के साथ फिर बनाएंगे सरकार, बोले सीएम योगी, तो अखिलेश ने कहा- जनता करेगी भाजपा की विदाई

By रुस्तम राणा | Published: January 8, 2022 06:12 PM2022-01-08T18:12:11+5:302022-01-08T18:15:40+5:30

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने चुनाव आयोग द्वारा की गई मतदान की तारीखों की घोषणा को लेकर बोले कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को घोषित होने पर भाजपा फिर से भारी बहुमत के साथ सरकार बनाने में सफल होगी।

UP Election 2022 CM Yogi Adityanath says bjp will for govt with full majority sp gives answer | UP Election 2022: बहुमत के साथ फिर बनाएंगे सरकार, बोले सीएम योगी, तो अखिलेश ने कहा- जनता करेगी भाजपा की विदाई

सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश

लखनऊ: भारतीय निर्वाचन आयोग ने शनिवार को उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर  के विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया। 403 विधानसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव कराए जाएंगे। 10 फरवरी को मतदान का पहला चरण होगा। जबकि 7 मार्च को अंतिम चरण के साथ मतदान का समापन होगा। जबकि 10 मार्च को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

चुनाव आयोग के द्वारा की कई प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त ने सभी राजनैतिक दलों को अपने उम्मीदवारों के आपराधिक ब्यौरा भी देने को कहा है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने चुनाव आयोग द्वारा की गई मतदान की तारीखों की घोषणा को लेकर बोले कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को घोषित होने पर भाजपा फिर से भारी बहुमत के साथ सरकार बनाने में सफल होगी। इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए।

वहीं समाजवादी पार्टी के मुखिया और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लोग भाजपा सरकार को विदाई देने के लिए तैयार हैं। ये तारीखें राज्य में एक बड़े बदलाव का प्रतीक होंगी। उन्होंने कहा, समाजवादी पार्टी नियमों का पालन करेगी, लेकिन चुनाव आयोग को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सत्तारूढ़ दल इन दिशानिर्देशों का पालन करे।

Web Title: UP Election 2022 CM Yogi Adityanath says bjp will for govt with full majority sp gives answer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे