UP Election 2022: बीजेपी ने कानपुर की 10 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए, यहां देखें लिस्ट, कौन कहां से लड़ेगा

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 22, 2022 06:46 PM2022-01-22T18:46:10+5:302022-01-22T18:47:27+5:30

UP Election 2022: भाजपा में शामिल हुए पूर्व आईपीएस असीम अरुण को पार्टी ने कन्नौज विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है।

UP Election 2022 BJP declared candidates 10 seats Kanpur see list here uttar pradesh lucknow | UP Election 2022: बीजेपी ने कानपुर की 10 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए, यहां देखें लिस्ट, कौन कहां से लड़ेगा

2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को अकेले 312 और उसके सहयोगियों को 13 सीटों पर जीत मिली थी।

Highlightsसतीश महाना को महाराजपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है। 403 सदस्यीय विधानसभा के लिए सात चरणों में मतदान होना है।अदिति सिंह को रायबरेली सदर से ही टिकट दिया है।

UP Election 2022: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। कानपुर पुलिस आयुक्त के पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने वाले वरिष्ठ आईपीएस असीम अरुण को कन्नौज सदर सीट से टिकट दिया गया है। वहीं, कानपुर नगर की 10 विधानसभा सीटों पर कोई खास फेरबदल नहीं हुआ है।

ज्यादातर सीटों पर मौजूदा विधायक या उपविजेता उम्मीदवार उतारे गए हैं। पार्टी ने कल्याणपुर से मौजूदा विधायक नीलिमा कटियार, बिठूर से मौजूदा विधायक अभिजीत सिंह सांगा, गोविंद नगर से मौजूदा विधायक सुरेंद्र मैथानी, किदवईनगर से मौजूदा विधायक महेश त्रिवेदी, महाराजपुर से मौजूदा विधायक और राज्य मंत्री सतीश महाना 2017 के उपविजेता उम्मीदवार को मैदान में उतारा है।

कैंट से रघुनंदन भदौरिया को टिकट दिया है। पार्टी ने इस बार बिल्हौर से राहुल बच्चा सोनकर को मैदान में उतारा। यह सीट 2017 में बीजेपी के टिकट पर भगवती प्रसाद सागर ने जीता था। सागर ने हाल ही में स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ भाजपा छोड़ दी। तीन बार के विधायक और विधान परिषद के सदस्य और भाजपा के राज्य उपाध्यक्ष सलिल विश्नोई को सीसामऊ विधानसभा से टिकट दिया गया है।

2017 में आर्यनगर से चुनाव लड़ने वाले विश्नोई उपविजेता रहे और सपा के अमिताभ बाजपेयी से चुनाव हार गए। इस बीच 2017 में सीसामऊ सीट से उपविजेता रहे सुरेश अवस्थी को इस बार आर्यनगर से टिकट दिया गया है। 2017 में उन्होंने सीसामऊ से चुनाव लड़ा था और उपविजेता रहे थे।

यह सीट सपा के इरफान सोलंकी ने जीती थी। 16 जनवरी को बीजेपी में शामिल हुए असीम कुमार अरुण को कन्नौज (सदर) से मैदान में उतारा गया है। छिबरामऊ से बीजेपी ने मौजूदा विधायक अर्चना पांडे को मैदान में उतारा है। पांडे ने बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार ताहिर हुसैन सिद्दीकी को हराया था।

Web Title: UP Election 2022 BJP declared candidates 10 seats Kanpur see list here uttar pradesh lucknow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे