उप्र : अलीगढ़ में टोल प्लाजा पर प्रदर्शन, दर्जनों किसान हिरासत में लिए गए

By भाषा | Updated: December 12, 2020 16:16 IST2020-12-12T16:16:04+5:302020-12-12T16:16:04+5:30

UP: Demonstration at toll plaza in Aligarh, dozens of farmers detained | उप्र : अलीगढ़ में टोल प्लाजा पर प्रदर्शन, दर्जनों किसान हिरासत में लिए गए

उप्र : अलीगढ़ में टोल प्लाजा पर प्रदर्शन, दर्जनों किसान हिरासत में लिए गए

अलीगढ़, 12 दिसंबर उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ जिले के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शन के दौरान दर्जनों किसानों को शनिवार को हिरासत में लिया गया। प्रदर्शनकारी टोल-प्लाजा को निशुल्क करवाने का प्रयास कर रहे थे।

पुलिस के अनुसार, टोल प्लाजा को निशुल्क करवाने के प्रयास में टप्पल थाने की पुलिस ने कुराना में किसान यूनियन के कई नेताओं को हिरासत में लिया है।

पुलिस ने कहा कि उन्हें शनिवार रात 11 बजे तक एक अस्थायी जेल में रखा जाएगा। जिला मजिस्ट्रेट चंद्र भूषण सिंह ने शनिवार को कहा कि अलीगढ़-आगरा राज्य राजमार्ग पर जीटी रोड और मद्रक पर गभाना में टोल प्लाजा सहित संवेदनशील क्षेत्रों में भारी पुलिस बल तैनात है और गश्त भी जारी है।

वहीं, जिला मंडी समिति परिसर में पूर्व विधायक राकेश सिंह सहित बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के सदस्यों को विरोध-प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिया गया।

पुलिस के मुताबिक, सपा नेता एवं पूर्व सांसद चौधरी ब्रजेंद्र सिंह और उनके समर्थकों को घर में ही नजरबंद किया गया ताकि वे मंडी समिति परिसर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के साथ शामिल नहीं हो सकें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP: Demonstration at toll plaza in Aligarh, dozens of farmers detained

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे