UP Election 2022: कौशांबी में बोले सीएम योगी- माफियाओं से मुक्त की गई जमीनों पर देंगे गरीबों को आवास
By रुस्तम राणा | Updated: December 26, 2021 17:02 IST2021-12-26T16:54:58+5:302021-12-26T17:02:07+5:30
सीएम ने कहा कि आज हम प्रयागराज में ऐसे ही एक माफियां के कब्ज़े से मुक्त की गई संपत्ति पर गरीबों के लिए नई आवास योजना का शुभारंभ करने जा रहे हैं।

योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश
कौशांबी: उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 के मद्देनजर योगी सरकार के द्वारा ताबड़-तोड़ विकास परियोजनाओं का शिलान्यास या उद्घाटन किया जा रहा है। रविवार को कौशांबी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए सूबे से माफिया राज को खत्म करने की बात कही।
उन्होंने कहा, जिन पेशेवर माफियाओं ने पिछली सरकारों में गरीबों, व्यापारियों, सरकारी संपत्ति को हड़प कर बड़ी-बड़ी हवेलियां बनाई थीं। आप ने देखा होगा प्रदेश सरकार का बुल्डोजर जब चला तो ये सभी बड़ी-बड़ी हवेलियां नीचे गिरती हुई दिखाई दी। सीएम ने आगे कहा कि आज हम प्रयागराज में ऐसे ही एक माफियां के कब्ज़े से मुक्त की गई संपत्ति पर गरीबों के लिए नई आवास योजना का शुभारंभ करने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यह प्रयागराज तक ही सीमित नहीं होगा प्रदेश के 75 ज़िलों में जिनके पास कोई ज़मीन नहीं है उन गरीबों को माफियाओं से मुक्त की गई ज़मीन पर हम आवास देंगे। आपको बता दें कि सीएम योगी रविवार को प्रयागराज के लूकरगंज में भूमाफिया अतीक अहमद के कब्जे से छुड़ाई गई जमीन पर गरीबों के लिए बनने वाले आवास का शिलान्यास करेंगे।
आज हम प्रयागराज में ऐसे ही एक माफियां के कब्ज़े से मुक्त की गई संपत्ति पर गरीबों के लिए नई आवास योजना का शुभारंभ करने जा रहे हैं। यह प्रयागराज तक ही सीमित नहीं होगा प्रदेश के 75 ज़िलों में जिनके पास कोई ज़मीन नहीं है उन गरीबों को माफियाओं से मुक्त की गई ज़मीन पर आवास देंगे: UP CM https://t.co/TpIrahKZF2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 26, 2021
जनसभा में योगी ने जनता कहा कि आप चिंता मत करिए, आपकी चिंता मोदी जी कर रहे हैं, आप सिर्फ उनकी योजनाओं का लाभ लीजिए। आपने 2017 में आशीर्वाद दिया है जिला पंचायत में भी भाजपा का प्रत्याशी जिताया है। ऐसे में आप भजपा के साथ रहिए 2022 में आप सबके आशीर्वाद से उत्तर प्रदेश के 2022 में सरकार बनने जा रही है।