सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया दावा- यूपी में 45 लाख में 35% पक्के आवास मुसलमानों को मिले, शौचालय पाने वालों में 30% से ज्यादा मुस्लिम

By अनिल शर्मा | Published: January 28, 2022 03:28 PM2022-01-28T15:28:44+5:302022-01-28T15:56:51+5:30

एक टीवी कार्यक्रम में बोलते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में मुस्लिमों की आबादी 19 फीसदी है और उनको लाभ 35 फीसदी मिल रहा है।

up cm yogi adityanath claimed 35percent muslims got pucca house out of 45 lakhs in uttar pradesh more than 30 percent got toilets | सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया दावा- यूपी में 45 लाख में 35% पक्के आवास मुसलमानों को मिले, शौचालय पाने वालों में 30% से ज्यादा मुस्लिम

सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया दावा- यूपी में 45 लाख में 35% पक्के आवास मुसलमानों को मिले, शौचालय पाने वालों में 30% से ज्यादा मुस्लिम

Highlightsयूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुस्लिमों की आबादी 19 फीसदी है और लाभ 35 फीसदी पार रहे हैंयूपी सीएम ने कहा कि 43 लाख आवास में 35 फीसदी मुस्लिमों को दिए गएमुस्लिमों को टिकट नहीं दिए जाने पर योगी ने कहा कि यह जीत और हार के समीकरण पर तय होता है

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक टीवी कार्यक्रम में दावा किया कि उनकी सरकार में 43 लाख आवास दिए गए जिनमें 35 फीसदी मुस्लिम आबादी को आवास मिले हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने 2 करोड़ 62 लाख शौचालय बनाए जिसका 33-35 फीसदी लाभ मुस्लिमों को मिला है।

सीएम आदित्यनाथ ने ये सब बातें टीवी चैनल एबीपी न्यूज के एक कार्यक्रम में कही। प्रदेश में मुस्लिमों की असुरक्षा की भावना को लेकर पूछे गए सवाल पर सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में हम 15 करोड़ लोगों को राशन दे रहे हैं जिनमें 5 फीसदी मुस्लिम समाज से जुड़े लोग हैं। क्या इसमें भेदभाव हुआ है? हमने 9 करोड़ लोगों को फ्री में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा के तहत सालान 5 लाख का कवर दे रहे हैं। इनमें 3 करोड़ मुस्लिम समुदाय से जुड़े लोग हैं।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आबादी उनकी 19 फीसदी और लाभ 35 फीसदी। और तब भी कहेंगे कि उनके खिलाफ अन्याय हो रहा है तो इससे बड़ा झूठ क्या हो सकता है। यूपी सीएम ने आगे कहा कि मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से मुक्ति बीजेपी सरकार ने दिलाया है। और उत्तर प्रदेश पहला राज्य है जिसने तीन तलाक कानून बनने पर तलाक शब्द कहनेवाले अपराधी को जेल में डालने का काम किया।

मुस्लिमों को टिकट ना दिए जाने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी सब मुस्लिमों को टिकट देने का ठेका ले ले न। हर सीट पर टिकट दे दें, कौन रोक रहा है? योगी आदित्यनाथ ने कहा कि टिकट वितरण विश्वास पर आधारित होता है, लोगों के आवेदन पर आधारिध होता है। जीत और हार के समीकरण पर तय होता है। ये मेरे कहने या मेरे देने से नहीं होता है। 

Web Title: up cm yogi adityanath claimed 35percent muslims got pucca house out of 45 lakhs in uttar pradesh more than 30 percent got toilets

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे