यूपी: औरैया सड़क हादसे के बाद योगी आदित्यनाथ ने किया मुआवजे का ऐलान, इन अधिकारियों को किया गया निलंबित

By मनाली रस्तोगी | Published: May 16, 2020 11:59 AM2020-05-16T11:59:30+5:302020-05-16T11:59:30+5:30

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में हुए सड़क हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फतेहपुर सीकरी आगरा, कोसी कलां और मथुरा के स्टेशन हाउस ऑफिसर्स (SHO) को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मृतकों के परिजनों और घायलों को मुआवजा देने का ऐलान भी किया है।

UP: CM suspended these officers after road accident in Auraiya, announced compensation | यूपी: औरैया सड़क हादसे के बाद योगी आदित्यनाथ ने किया मुआवजे का ऐलान, इन अधिकारियों को किया गया निलंबित

औरैया हादसे पर मथुरा, आगरा के एसएसपी और एएसपी से मांगा गया स्पष्टीकरण (फोटो सोर्स- ANI)

Highlightsट्रक और एक डीसीएम मेटाडोर की टक्कर में 24 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई जबकि 36 अन्य मजदूर घायल हो गएमुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए फतेहपुर सीकरी और कोसी कलां के SHO को निलंबित करने का निर्देश दिया है

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के औरेया में हुए सड़ हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के निर्देश पर फतेहपुर सीकरी, आगरा और कोसी कलां, मथुरा के SHO को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही सीएम ने इस घटना पर रिपोर्ट भी मांगी है। सीएम ने मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए मुआवजे की घोषणा की है।

इस मामले में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा, 'हादसा दुखद है और मुख्यमंत्री ने इसे संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्रवाई की और बॉर्डर के दोनों SHO को निलंबित किया है। उन्होंने बताया कि मथुरा और आगरा में जहां से वो होकर आए थे, वहां के एसएसपी, एएसपी और आगरा के एडी जोन से स्पष्टीकरण मांगा गया है।' 

बता दें कि उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में शनिवार तड़के एक ट्रक और एक डीसीएम मेटाडोर (ट्रक से छोटा वाहन) की टक्कर में 24 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गयी जबकि 36 अन्य मजदूर घायल हो गये। दोनों वाहनों में प्रवासी मजदूर थे और दुर्घटना तब हुई जब सड़क किनारे खड़े मेटाडोर को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल 14 मजदूरों को इटावा जिले के सैफई स्थित पीजीआई में भर्ती कराया गया है। औरैया के पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरेंद्रनाथ यादव ने बताया कि हादसा शनिवार तड़के तीन से साढ़े तीन बजे के बीच मिहोली गांव के पास हुआ।

अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सड़क दुर्घटना में प्रवासी श्रमिकों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। अवस्थी ने बताया 'अभी तक मिली जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के एक या दो प्रवासी मजदूर थे। इस हादसे में मरने वाले ज्यादातर प्रवासी मजदूर पश्चिम बंगाल और झारखंड के थे।' 

(भाषा इनपुट भी)

Web Title: UP: CM suspended these officers after road accident in Auraiya, announced compensation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे