यूपी में हुआ कोरोना टेस्ट सस्ता, 2500 रुपये से ज्यादा नहीं ले पाएंगे प्राइवेट लैब्स

By निखिल वर्मा | Published: June 19, 2020 08:33 AM2020-06-19T08:33:12+5:302020-06-19T09:57:50+5:30

कुछ दिनों पहले केंद्र सरकार ने कोरोना जांच की कीमतों को तय करने का फैसला राज्य सरकार के ऊपर छोड़ दिया था. इसके बाद महाराष्ट्र, दिल्ली और उत्तर प्रदेश ने कोरोना टेस्ट का अधिकतम मूल्य तय कर दिया है.

UP caps covid-19 virus test rate at Rs 2500 | यूपी में हुआ कोरोना टेस्ट सस्ता, 2500 रुपये से ज्यादा नहीं ले पाएंगे प्राइवेट लैब्स

भारत में कोरोना वायरस की टेस्ट दर काफी कम है (लोकमत फाइल फोटो)

Highlightsमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जून के अंत तक कोरोना वायरस संक्रमण की जांच क्षमता बढ़ाकर 25 हजार प्रतिदिन करने का आदेश दिया है.जून के अंत तक कोविड अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या को बढ़ाकर डेढ़ लाख किए जाने के निर्देश दिए हैं

महाराष्ट्र, दिल्ली के बाद अब उत्तर प्रदेश ने भी  कोविड-19 (COVID-19) टेस्ट (RT-PCR) के लिए अधिकतम मूल्य तय कर दिया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्राइवेट लैब्स द्वारा कोरोना संक्रमण की जांच के लिए अधिकतम फीस 2500 रुपये निर्धारित की है।  अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने इस संबंध में गुरुवार को आदेश जारी कर दिया।

इसके अलावा सरकारी या निजी अस्पतालों द्वारा प्राइवेट लैब्स को भेजे जाने वाले नमूने की जांच पर अधिकतम 2000 रुपए लिए जा सकेंगे। अगर कोई लैब इससे अधिक शुल्क लेती है उसके खिलाफ एपिडेमिक ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इससे पहले भी अप्रैल में यूपी सरकार के आदेश में निजी प्रयोगशालाओं के लिए प्रथम चरण की जांच के लिए 1500 रुपए और द्वितीय चरण की जांच के लिए अधिकतम 3000 रुपए निर्धारित किया गया था।

यूपी में आए एक दिन में रिकॉर्ड 604 नए मामले

उत्तर प्रदेश में गुरुवार को कोविड-19 संक्रमण के 604 नए मामले सामने आए। प्रदेश में एक दिन में आने वाले नए मामलों की यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 23 और लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही प्रदेश में इस संक्रमण से मरने वालों की तादाद बढ़कर 488 तक पहुंच गई है। प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के अब तक कुल 15,785 मामले सामने आए हैं जिनमें से 9,638 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। राज्य में कोविड-19 के कुल 5,659 रोगी उपचाराधीन हैं। 

महाराष्ट्र-दिल्ली में भी टेस्ट के दाम घटे

पिछले हफ्ते महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस टेस्ट के लिए अधिकतम शुल्क 2200 रुपये तय कर दिया था। इसके अलावा बुधवार को दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्री का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे मनीष सिसोदिया ने राजधानी में कोरोना वायरस टेस्ट के लिए 2400 रुपये का अधिकतम शुल्क निर्धारित किया है। भारत में महाराष्ट्र और दिल्ली कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य हैं।

 

 

Web Title: UP caps covid-19 virus test rate at Rs 2500

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे